दो दिन से आसमान पर बादलों की आवाजाही के कारण तेज गर्मी और उमस लोगों को परेशान किए हुए थी, लेकिन बुधवार की दोपहर आसमान पर छाए बादल बरस पढ़े और करीब एक घंटे जमकर बारिश होने से चहुं ओर पानी ही पानी हो गया।
दोपहर में हुई तेज बारिश का नजारा |
बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे। वर्षा होने से उन्हें अपनी फसलों को एक पानी मिल जाने से उनका डीजल आदि की बचत होने से काफी राहत मिली है।
वहीं वर्षा होने से मौसम में ठंडक घुल जाने से लोगों को गर्मी से निजात मिल गई लोग उम्मीद जता रहे है कि बारिश से अब मौसम में ठंडक का एहसास होने लगेगा। वहीं लोगों को मौसमी बीमारियों से भी निजात मिल सकेगी।