शमिन्दर सिंह, शाहजहांपुर.
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रदेश में बुनियादी ढ़ांचा मजबूत करने के साथ ही विकास को आगे बढ़ाया जा रहा है। सूबे में भाईचारा और तरक्की ही उनकी सरकार का एकमात्र मकसद है। प्रदेश में बिजली संकट के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है। केंद्र द्वारा विद्युत उत्पादन इकाइयों को कोयला आवंटन नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण बिजली उत्पादन की दर में गिरावट आई है।
अखिलेश बोले ‘मतबूत किया जा रहा है विकास के बुनियादी ढांचा को’
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ शिवपाल सिंह यादव पहुंचे शाहजहांपुर
यादव शाहजहांपुर पहुंचने के बाद पुलिस लाइन में मीडिया से मुखातिब थे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि शाहजहापुर के गन्ना शोध संस्थान को उत्तर प्रदेश गन्ना कृषि विश्व विद्यालय के रूप में विकसित करने हेतु जो सहयोग मांगा जायेगा, वह प्रदेश सरकार देगी। विश्व विद्यालय का रूप देने के लिए इसमें डेरी टेक्नोलाजी, फूड प्रोसेसिंग, एनीमल हसवेन्ड्री को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव मदद की जायेगी।
इसके पूर्व मुख्यमन्त्री ने लोक निर्माण, सिचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव, पर्यटन मन्त्री ओम प्रकाश सिंह, मन्त्री राजनैतिक पेन्शन राजेन्द्र चौधरी, राज्य मन्त्री पिछड़ा वर्ग कल्याण राममूर्ति वर्मा के साथ अध्यक्ष नगर पालिका शाहजहांपुर तनवीर खां की शादी में शरीक होकर वर वधू को शुभकामनाएं दी।
यहां पर करीब 20 मिनट रूकने के बाद वह पूर्व सांसद मिथिलेश कुमार के आवास पर पहुंचे। जहां उन्होने मिथिलेश कुमार के साथ विधायक शकुंतला देवी व अन्य पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात की।
फरियादी मिलना तो दूर झलक तक नहीं देख पाए
दो साल से कलेक्ट्रेट में अपहृत बेटी की बरामदगी के लिए बच्चों समेत धरने पर बैठी आशा को उम्मीद थी कि वह मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें अपनी पीड़ा बताएगी। लेकिन उसकी यह मंशा धरी रह गई। पुलिस ने उसे कलेक्ट्रेट में ही कड़े पहरे में ले लिया। इससे पहले आशा पिछले दिनों दौरे पर शासन से आए प्रमुख सचिव अनिल कुमार के सामने आत्मदाह की कोशिश कर चुकी थी, इसलिए उस पर कड़ी निगाह थी।
सत्ता की हनक में बौना साबित हुआ निर्वाचन आयोग
मुरादाबाद बरेली खण्ड स्रातक निर्वाचन के चलते पूरे मण्डल में आदर्श आचार संहिता लागू है, जिसके चलते प्रत्याशियों या पार्टीयों के बैनर व पोस्टर न लगाये जाने के निर्वाचन आयोग के सख्त निर्देश है। बावजूद आज शहर में पुलिस लाइन से लेकर पूरे शहर की सड़कों व गलियों के अलावा जिला अधिकारी कार्यालय उसके आपपास ही नही बल्कि निर्वाचन कार्यालय की नाक के नीचे सपा प्रत्याशी रेनू मिश्रा के पोस्टर व बैनर, होर्डिग लगे हुए थे, जिन्हें किसी अधिकारी को हटाने की हिम्मत नहीं हो पाई।
उत्तर प्रदेश के बिजली संकट के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार
अक्तूबर 17, 2014
0
Tags