रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर/जलालाबाद.
बीती
शाम नेशनल हाईवे पर टैंकर और ट्रक की टक्कर में जहां टैंकर के चालक की मौत
हो गई, वहीं भिड़ंत के वक्त इन दोनों वाहनों से टकराने से बचने के प्रयास
में रोडवेज बस सड़क किनारे खड़ी दो महिलाओं को कुचलती चली गई।
एक्सीडेंट की चपेट में आने से डंगर चरा रही दो बहनों में से एक मरी, दूसरी घायल
जिसमें से एक
महिला की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों महिलाएं मौसेरी बहनें थी और घटना के
वक्त सड़क किनारे बकरियां चरा रही थीं। घायल महिला का जिला अस्पताल में
उपचार चल रहा है। हादसे के बाद टैंकर चालक व महिला को जिला अस्पताल लाया
गया था, जहां मृत घोषित कर दिया गया था।
हादसा
पसगवां खीरी के ग्राम बबक्करपुर में हुआ। कलकत्ता से केमिकल लेकर आ रहा
टैंकर नेशनल हाईवे पर ग्राम बबक्करपुर के पास ट्रक से टकरा गया। जिसमें
टैंकर का चालक आदेश (25) गंभीर रूप से घायल हो गया। आदेश कांट थाना क्षेत्र
के ग्राम पड़ैचा निवासी हेतराम का पुत्र था। जिस समय ट्रक व टैंकर टकराए,
उसी वक्त सीतापुर की ओर से रोडवेज बस आ गई।
चालक ने बस को टैंकर से टकराने
से बचाने के लिए सड़क से नीचे उतारा तो सड़क किनारे खड़ी दो महिलाएं चपेट में आ
गईं। इनमें 35 वर्षीय जयरानी जगरूप की पत्नी और 30 वर्षीय रामलड़ैती रामभजन
की पत्नी है।
हादसे
के बाद घायल टैंकर चालक व दोनों महिलाओं को जिला अस्पताल लाया गया। जहां
डाक्टरों ने टैंकर चालक आदेश तथा जयरानी को मृत घोषित कर दिया। जयरानी
पसगवां थाना क्षेत्र के ही ग्राम मोर्चा अलीनगर निवासी मनोहर की पुत्री थी
उसके तीन बेटे हैं। टैंकर चालक आदेश तीन भाइयों में मंझला और अविवाहित था।
ट्रक-टैंकर में भिड़ंत के बाद टैंकर चालक की मौत
अक्तूबर 19, 2014
0
Tags