रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
थाना
सदर बाजार पुलिस इस समय एक के बाद एक कामयाबी हासिल कर रही है। एक करोड़ की
अष्टधातु की मूर्ति बरामद करने के साथ पुलिस ने बीती रात मोबाइल टावर से
बैटरी के सेल चोरी करते हुए चार चोरों को रंगे हाथ पकड़ लिया। चोरों में
मोबाइल टावर का गार्ड भी शामिल है।
सदर
कोतवाल जगदंबा प्रसाद तिवारी ने बताया कि बीती रात एयरसेल कंपनी के
इंजीनियर ने फोन पर सूचना दी कि थाना सदर बाजार क्षेत्र अंतर्गत सैनिक
कालोनी स्थित एयरसेल कंपनी के टावर का बैटरी बैकअप चला गया है। शायद वहां
की बैटरियां चुराई जा रही हैं। इस सूचना पर कोतवाल पुलिस फोर्स लेकर तुरंत
मौके पर पहुंच गए और चोरी कर रहे चार लोगों को दबोच लिया। चोरों में टावर
का गार्ड पसगवां खीरी के गांव उचैलिया निवासी रियासत अली पुत्र साजिद भी
था। पुलिस चारो बदमाशों को पकड़ कर थाने ले आई। पूछताछ में बाकी चोरों ने
अपने नाम गुलशन पुत्र मंसूर, तौहीद पुत्र मुन्ने व जीशान पुत्र राहिल बताए।
यह तीनों थाना रोजा के हथौड़ा गांव के रहने वाले हैं। उनके कब्जे से चोरी
किए गए बैटरी सेल भी बरामद हो गए।
टावर से बैटरियां चुराते पकड़े गए चार बैटरी चोर
अक्टूबर 07, 2014
0
Tags