रेलिक रिपोर्टर, सीहोर.
अचलिक क्षेत्रीय जिला पत्रकार संघ सीहोर द्वारा पत्रकार आमिर खान को ब्लाक संयुक्त सचिव नियुक्ति किया गया है। आमिर खान ने अपने 7 साल के मीडिया कैरियर में दिग्गज पत्रकारों और बड़ी हस्तियों के इंटरव्यू कर चुके है। इनमें वरिष्ठ पत्रकार दीपक शर्मा, राजदीप सरदेसाई, आशुतोष, बरखा दत्त, दीपक चौरसिया, यशवंत सिंह, क्रि केटर युवराज सिंह, एक्टर अर्जुन रामपाल, टीवी एक्ट्रेस अंकिता शर्मा शामिल है।
सक्रिय और खोजी पत्रकारिता के लिए जाने जाते पत्रकार आमिर खान के ब्लॉक संयुक्त सचिव बनाए जाने पर वरिष्ठ पत्रकार पुरषोत्तम कुईया, रामनारायण ताम्रकार, रमाकांत समाधिया, क्षेत्रीय जिला पत्रकार संघ सीहोर के जिला अध्यक्ष योगेश उपाध्याय, उपाध्यक्ष अमित कुईया, सचिव आनंद गांधी ने बधाई दी। इसके साथ ही विनीत दुबे, सुनील शर्मा, शील राय, अकलेश गुप्ता, दिनेश वर्मा, संजय कुमार जोशी, कृष्ण पाण्डेय, कपिल जावेद खान, सचिन मालवीय, प्रकाश मालवीय, कपिल सूर्यवंशी, राकेश (राजू) आदि ने भी बधाई दी है।
पत्रकार आमिर खान बने ब्लाक संयुक्त सचिव
अक्टूबर 06, 2014
0
Tags