Type Here to Get Search Results !

खेलमंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से मिले शॉटगन विजेता खिलाड़ी

रविन्द्र सिंह, भोपाल.

पटियाला और अहमदाबाद में आयोजित आल इंडिया जीवी मावलंकर शॉटगन चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों ने मंत्रालय पहुंचकर मंगलवार को खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से भेंट की। मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने 6 स्वर्ण, 10 रजत और 5 कांस्य सहित कुल 21 पदक जीते हैं। 

खेलमंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से मिले शॉटगन विजेता खिलाड़ी
आल इंडिया शॉटगन चैम्पियनशिप के विजेता खिलाड़ियों की मंत्री ने की सराहना और तैयारियों की जानकारी ली
 
इस अवसर पर मौजूद संचालक खेल और युवा कल्याण उपेन्द्र जैन ने खिलाड़ियों द्वारा प्राप्त उपलब्धियों एवं आगामी तैयारियों से खेल मंत्री को अवगत कराया।
चैम्पियनशिप में खिलाड़ियों द्वारा किए गए बेहतर खेल प्रदर्शन की सराहना करते हुए खेल मंत्री ने बधाई दी। उन्होंने खिलाड़ियों को आगामी नेशनल एवं इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में इसी तरह खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने और पदक जीतकर मध्यप्रदेश को गौरवान्वित करने के लिए प्रोत्साहित किया। खेल मंत्री से भेंट करने वाले शूटिंग खिलाड़ियों में मोहिनी बहादुर, साक्षी सरोज, सत्यवती साकेत, प्रगति दुबे, प्रवीण थापा, शुभम शर्मा, प्रदीप विश्वकर्मा एवं अभितोष बुंदेला शामिल थे। इस अवसर पर शूटिंग अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक वेद प्रकाश पिलानिया एवं सहायक इन्द्रजीत सिकदार भी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.