रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
झाँसी में आयोजित हुई चार दिवसीय राज्य स्तर फुटबॉल प्रतियोगिता में बरेली मंडल की टीम ने सभी को पीछे छोड़कर फाइनल मुकाबला जीत लिया। नाम रोशन करके वापस आई टीम का रेलवे स्टेशन पर फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।
विजेता खिलाडीओ का रेलवे स्टेशन पर किया जोरदार स्वागत
इस अवसर पर प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक ने विजयी टीम के खिलाड़ियों को बधाई देकर उनकी पीठ थपथपाई।
झाँसी जनपद में 13 से 17 अक्टूबर तक चली राज्य स्तर फुटबॉल प्रतियोगिता में बालक वर्ग सब जूनियर फाइनल मुकाबले में बरेली की भिड़ंत देवीपाटन टीम के बीच हुई। पेनाल्टी शूट में बरेली ने 4-3 से देवीपाटन को पराजय कर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बरेली मंडल का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों का स्वागत शाहजहाँपुर रेलवे स्टेशन पर किया गया। प्रभारी डीआईओएस केएस शुक्ला, जीआईसी के प्रधानाचार्य रणवीर सिंह, जिला क्रीड़ा प्रभारी गंगाराम प्रेमी, मेजर अनिल मालवीय ने विजेता टीम की जमकर प्रंशसा कर जीवन में इसी तरह आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर टीम मैनेजर योगेन्द्र कुमार, टीम कोच दिलीप शर्मा, महिला टीम मैनेजर अर्चना कटियार, अनीता जोशी, सूबेदार शाह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
बरेली मंडल ने राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता जीती
अक्तूबर 19, 2014
0