Type Here to Get Search Results !

ढेड़ माह से खुदी पड़ी नाली से वार्डवासी परेशान

रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज.
गंभीरिया मोहल्ले में नगर पालिका ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण के लिए खुदाई करके उसे उसी हाल में छोड़ दिए जाने से घरों से निस्तार का पानी नालियों मे भरा होने से गंदगी मच रही है और मच्छरों की भरमार है। मोहल्ले वालों ने एसडीएम को शिकात करते हुए स्वच्छता अभियान के तहत गंभीरिया में भी साफ सफाई करवाने और नाली बनवाने की मांग की है।

ढेड़ माह से खुदी डली नाली में पनप रहे मच्छर
ढेड़ माह से खुदी डली नाली में पनप रहे मच्छर
गंभीरिया निवासी अखलेश लोधी, सुरेश लोधी, अशोक लोधी, रामगोपाल साहू, हरशिंकर ने एसडीएम को आवेदन देकर बताया कि उनके माहेल्ले में ठेकेदार द्वारा काफी लम्बे इलाके में नाली बनाने के लिए खुदाई की गई और उसका मलबा का ढेर लगा कर छोड़ दिया गया।
लोग मौसमी बुखार, मलेरिया, मोतीझरा तथा डेंगू जैसी बीमारियों से जूझ रहे है लेकिन ठेकेदार द्वारा नाली के निर्माण का काम शुरू नही किया जा रहा है। नालियों में भरा पानी जब ओवर हो जाता है तो वह सड़क पर बहने से कीचड़ मच जाती है, जिससे आवागमन में असुविधा हो रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.