गंभीरिया मोहल्ले में नगर पालिका ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण के लिए खुदाई करके उसे उसी हाल में छोड़ दिए जाने से घरों से निस्तार का पानी नालियों मे भरा होने से गंदगी मच रही है और मच्छरों की भरमार है। मोहल्ले वालों ने एसडीएम को शिकात करते हुए स्वच्छता अभियान के तहत गंभीरिया में भी साफ सफाई करवाने और नाली बनवाने की मांग की है।
ढेड़ माह से खुदी डली नाली में पनप रहे मच्छर |
लोग मौसमी बुखार, मलेरिया, मोतीझरा तथा डेंगू जैसी बीमारियों से जूझ रहे है लेकिन ठेकेदार द्वारा नाली के निर्माण का काम शुरू नही किया जा रहा है। नालियों में भरा पानी जब ओवर हो जाता है तो वह सड़क पर बहने से कीचड़ मच जाती है, जिससे आवागमन में असुविधा हो रही है।