रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
थाना सदर बाजार पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए सोमवार सुबह अष्टधातु की बुद्ध प्रतिमा समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बरामद प्रतिमा की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में एक करोड़ की बताई जा रही है। फिलहाल मूर्ति की 27 लाख रुपये में सौदेबाजी तय हो चुकी थी। माना जा रहा है कि मूर्ति फैजाबाद से चुराई गई थी। पुलिस अब इसके मुख्य सरगना को तलाश कर रही है।
फैजाबाद से चुराई गई थी ऐतिहासिक प्रतिमा
मूर्ति चोरी करने वाले सरगना की तलाश जारी
लुटेरों से एक बाइक व तीन तमंचे भी बरामद
सदर पुलिस को सोमवार सुबह करीब पांच बजे सूचना मिली कि कुछ लोग बड़ी ईदगाह के पास मौजूद है और अष्टधातु की मूर्ति का सौदा करने जा रहे हैं। सूचना पर पहुंचे सदर कोतवाल जगदंबा प्रसाद तिवारी, एसआइ ज्ञानेंद्र सिंह धोनी, एसआइ दिलीप मिश्रा और टीम ने तीन लोगों को अष्टधातु की बुद्ध प्रतिमा समेत दबोच लिया। उनके पास से तीन तीन तमंचे, एक बाइक, एक हजार रुपया व तीन मोबाइल फोन भी बरामद हुए।

बदमाशों के पास से बरामद बुद्ध प्रतिमा का बजन एक किलो 116 ग्राम है। पुलिस के अनुसार इसकी कीमत अंतरराज्यीय बाजार में एक करोड़ रुपया है। बदमाशों ने पुलिस को बताया कि उन्हे यह मूर्ति फैजाबाद का एक परिचित बेचने के लिए दे गया था। वह कह गया था कि मूर्ति की कीमत 27 लाख लग चुकी है। गत दिवस उसने फोन किया था कि मूर्ति का खरीदार आ रहा है। वे लोग बड़ी ईदगाह के पास उसी खरीदार का इंतजार कर रहे थे। अब पुलिस फैजाबाद वाले व्यक्ति की तलाश में जुटी है।