शमिन्दर सिंह, शाहजहांपुर.
पशु तस्कर पुलिस से बचने के लिए एक से बढ़कर एक हथकंडा अपना रहे है, लेकिन पुलिस से फिर भी बच नहीं पा रहे हैं। लग्जरी गाड़ियों में कई बार पशु तस्करी पकड़ी जा चुकी है, लेकिन यह पहला मौका है जब कटरा पुलिस ने टैंकर के अंदर पशु भरे हुए पकड़े हैं। टैंकर के अंदर से 25 बैल बरामद हुए हैं।
पशु तस्करों की चाल को नाकाम करते पुलिस ने टैंकर में भरे 25 बैल जब्त किए
थानाकटरा पुलिस को रात सूचना मिली कि एक टैंकर जलालाबाद में बैरियर तोड़कर एक जीप को ठोंककर कटरा की तरफ आ रहा है। जिस पर पुलिस ने हुलासनगरा फाटक पर जाल बिछा दिया। टैंकर जैसे ही हुलास नगरा फाटक पर पहुंचा और पुलिस ने उसे घेरने की कोशिश की, चालक व पशु तस्कर टैंकर को रोक कर भाग गए। पुलिस ने टैंकर के पीछे जाकर देखा तो गोलाई में ही गेट बना हुआ था। पुलिस ने गेट को खोला तो हैरत से मुंह खुला रह गया। टैंकर के अंदर बैल भरे हुए थे। सभी को नशे का इंजेक्शन लगाकर अचेत किया गया था। पुलिस ने टैंकर से बैल निकाले तो उनकी संख्या 25 निकली।
टैंकर पर भारत पेट्रोलियम लिखा हुआ था और उसे देखकर कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था कि पेट्रोल के इस टैंकर में पशु भरे हो सकते हैं। पुलिस ने टैंकर को कब्जे में ले लिया है। पशु चिकित्सक द्वारा पशुओं का उपचार कर उन्हें होश में लाया जा रहा है।
टैंकरों के जरिए हो रही हैं बैलों की तस्करी
अक्तूबर 13, 2014
0
Tags