Type Here to Get Search Results !

बारूद में विस्फोट के बाद भड़की आग से पति की मौत, पत्नी गंभीर

मोहम्मद शब्बीर अहमद, बेगमगंज, रायसेन.

नगर के तलैयापुरा में सुबह चार बजे के करीब मकान में सो रहे पति पत्नी आग से बुरी तरह जल गए, जिन्हें 108 एंबूलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल लाया गया। डाक्टर ने पति की मौत होने तथा पत्नी को 90 प्रतिशत जल जाने पर गंभीर अवस्था में भोपाल रेफर कर दिया।

तहसीलदार घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए
तहसीलदार घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए
नवविवाहित जोड़े के पलंग के पास थी 5 किलो पोटाश

फ्रिज में शार्ट सर्किट होने के बाद लगी पटाखों में आग


पुलिस सूत्रों के मुताबिक वार्ड 4 तलैयापुरा निवासी अमित सराठे पुत्र रामगोपाल सराठे 30 वर्ष का विवाह 19 जून 14 को दमोह के आपगढ़ ग्राम में कविता सराठे 23 वर्ष से हुआ था। रात्रि में दोनो ंपति पत्नी घर में सोए हुए थे कि रात के आखरी पहर चार बजे के करीब अचानक आग लग जाने एवं घर में रखे अनारदानों पटाखों की आवाज सुनकर परिजन एवं पड़ोसी घबराकर उठे और मकान से आ रही चीख पुकार पर किसी तरह अंदर से बंद दरवाजे खोले तो धुआं और पोटाश की गंध के बीच से बुरी तरह जल चुके पति पत्नी को बाहर निकाला। 

वह कमरा जिसमें आग लगने के बाद सील किया
आग लगने के बाद सील किया
आग लगने के कारणों का सही पता नहीं चल सका है परिजनों ने बताया कि गुरूवार को दिन में घर में रखे फ्रिज को धोया था। शार्ट सर्किट से फ्रिज का गैस सिलेंडर फट गया और आग लग गई तथा फ्रिज के पास ही पलंग के सिरहाने पांच किलो पोटाश रखी थी। वहीं पर अनार दाने रखे थे, जिन्होने आग पकड़ ली। घर में फ्रिज की गैस व आतिशबाजी की गंध के कारण कुछ नजर नहीं आ रहा था। जब लोगों ने जोर लगाकर दरवाजे खोले तब कहीं जाकर दोनो पति पत्नी को बाहर निकाला जा सका तब तक वे 90 प्रतिशत रूप से जल चुके थे। अमित की शादी को अभी चार माह भी नहीं हुए उसकी पत्नी के हाथों की मेंहदी भी नहीं छूट पाई थी। घर के दरवाजों में शादी के स्लोगन भी धुंधले नहीं हो पाए थे और यह हादसा हो गया। सूचना पर पुलिस ने उक्त कमरे को सील कर दिया है एफएसएल टीम उसका बारीकी से निरीक्षण कर आग लगने के कारणों का पता लगाएगी। पुलिस ने मृतक अमित सराठे के शव का परीक्षण उपरांत अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है तथा गंभीर रूप से जली कविता के परिजनों को भी सूचित कर बुला लिया है।

मकान के बाहर लिखे गए शादी के स्लोगन
मकान लिखे गए शादी के स्लोगन
घटना की खबर मिलते ही तहसीलदार एसएल शाक्या, पटवारी प्रदीप शर्मा के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई उपरांत पंचनामा आदि तैयार किया एवं घटना पर संवेदना व्यक्त की। इस संबंध में थाना प्रभारी अरविंद सिंह रघुवंशी का कहना है कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है जिस कमरे में आग लगी उसमें बारुद की गंध आ रही है, जिसे सील कर दिया गया है। लोगों ने बताया कि मृतक दीपावली पर पटाखों का व्यापार करता था। घर में आतिशबाजी का सामान रखा हुआ था जो जलकर राख हो गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.