रेलिक रिपोर्टर, भोपाल
बार बार ट्यूबवेल से सप्लाई होने वाली पाइप लाइन का वॉल्व तोड़ने से होने वाली पेयजल किल्लत के चलते रोशनपुरा झुग्गी बस्ती में नाराजगी फैल गई। वॉल्व तोड़ने वाले आरोपियों को पकड़ने की मांग करते वार्ड-30 की पार्षद तस्लीम वहीद लश्करी की अगुवाई में मोहल्लेवालों ने पुलिस चौकी तक मार्च किया।
रोशनपुरा झुग्गी बस्ती में तीसरी बार तोड़ा गया वॉल्व
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पार्षद पहुंची चौकी
दरअसल, झुग्गी बस्ती में ट्यूबवेल से पेयजल की सप्लाई के लिए बिछाई गई पाइप लाइन में जवाहर भवन के पीछे की ओर वॉल्व लगाया गया है। इससे निर्धारित समय पर मोहल्ले में पेयजल की सप्लाई के लिए ही खोला जाता है। इसी वॉल्व को रात में असामाजिक तत्व तोड़ जाते हैं, जिससे सुबह से होने वाली पेयजल की सप्लाई ठप हो जाती है। वॉल्व को सुधरवाने या फिर बदलवाने में एक से दो दिन लगतेऐसा महीनेभर में तीन बार हो चुका है। ऐसा ही शुक्रवार-शनिवार रात को होने पर शनिवार सुबह पेयजल सप्लाई ठप हो गई। इससे परेशान मोहल्ले वालों के साथ पार्षद तस्लीम वहीद लश्करी ने रोशनपुरा पुलिस चौकी तक मार्च किया और बार बार वॉल्व तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर रवि मालवीय, वहीद लश्करी. अजय अग्रवाल, आदिल खान, मोहम्मद जाहिद, कुलदीप साल्वे, मुन्नी बी, लक्ष्मी सोनी, बन्ने खां, भगवती बाई, शांताबाई, उत्तम कुहिटे आदि थे।
बार वॉल्व तोड़ने के खिलाफ पार्षद ने किया पुलिच चौकी तक मार्च
अक्टूबर 04, 2014
0
Tags