रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
अपराधियों
के डर से लोगों को घर छोड़कर भागते तो सुना होगा, लेकिन यह पहला मौका है जब
दारू के नशे में धुत पुलिस कर्मी तांडव मचाने के बाद लोगों के आक्रोश के
भय से पुलिस चौकी में ताला डालकर फरार हो गए। मोहल्ले के लोगों ने पुलिस
कार्यालय पहुंच कर एसपी को पुलिस कर्मियों की कारगुजारी बताई।
दारू के नशे में दबिश देने गए पुलिस वालों ने रात घर में घुसकर की तोड़फोड़
मामला
थाना सदर बाजार की अनजान पुलिस चौकी का है। ताजूखेल मोहल्ले के लोगों ने
एसपी को बताया कि बीती रात चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार और उनकी टीम के
सिपाही शराब के नशे में धुत होकर रात करीब पौन बजे हत्या के प्रयास के
आरोपी वसीम के घर में घुसे। वसीम घर पर नहीं था। जिस पर पुलिस कर्मियों ने
महिलाओं व लड़कियों से अभद्रता करते हुए मारपीट व तोड़फोड़ शुरू कर दी। पुलिस
वालों ने पड़ोस के मकान में रहने वाले खालिद की घर के बाहर खड़ी कार के शीशे
भी तोड़ डाले। महिलाओं की चीख पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग आ गए और पुलिस
कर्मियों को ललकारा। जिस पर पुलिस कर्मी वहां से भाग गए। पुलिस कर्मियों को
डर था कि कहीं मोहल्ले वाले पीछा करते सीधे पुलिस चौकी में न आ जाएं,
इसलिए पुलिस चौकी के गेट पर ताला डालकर फरार हो गए। रात से बंद ताला बुधवार
दोपहर तक लटका रहा।
मोहल्ले
के लोगों ने एसपी को बताया कि पुलिस चौकी के पुलिस कर्मियों ने शराब पी
पीकर मोहल्ले में अराजकता का माहौल बना रखा है। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई
की जाए। एसपी को दिए प्रार्थनापत्र पर खालिद खां, फैज, अफरोज, आसिफ खां,
इफ्तेखार, शाहदाब, राजा, हमीद, नईम, राशिद खां, अली मोहम्मद, हमजा, हिकमत,
जीशान, आसिफ खां, रिजवान, सारिक, सलीम, हैदर, आमिल आदि ने हस्ताक्षर किए
हैं
रात को चौकी में ताला डालकर भागे पुलिस वाले
अक्तूबर 29, 2014
0
Tags