Type Here to Get Search Results !

थोक महंगाई दर पांच साल के सबसे निचले स्तर पर

आरती सिंह, दिल्ली.

खुदरा महंगाई में राहत के बाद थोक महंगाई दर के आंकड़े भी सरकार और लोगों के लिए बड़ी राहत देने वाले हैं। मंगलवार को जारी ताजा सरकारी आंकड़ों के मुताबिक थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित महंगाई दर बीते माह में घटकर पांच साल के निचले स्तर पर आ गई। सितंबर में थोक महंगाई दर 2.38 फीसदी पर रही। इससे पहले अगस्त में यह 3.74 फीसदी पर थी। सालाना आधार पर देखें, तो सितंबर 2013 में थोक महंगाई दर 7.05 फीसदी के स्तर पर थी।

थोक महंगाई दर पांच साल के सबसे निचले स्तर पर
पेट्रोल मूल्यों में गिरावट से महंगाई में आ रही है कमी

रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा में हुआ खुलासा


महंगाई में गिरावट के आंकडे केंद्र सरकार ने जारी किए


थोक महंगाई दर में आई इस कमी से कर्ज की ब्याज दरों में कमी की उम्मीद मजबूत हुई है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अपनी पिछली मौद्रिक समीक्षा में महंगाई के ऊंचे स्तर पर होने का हवाला देते हुए ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा था। ऐसे में थोक महंगाई दर पांच साल के निचले स्तर पर आने से अब आरबीआई के लिए दरें घटाने का बेहतर मौका बनता दिख रहा है। मौद्रिक नीति की अगली समीक्षा 2 दिसंबर को होनी है।
सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सितंबर में खाद्य महंगाई दर करीब ढाई साल के निचले स्तर 3.52 फीसदी पर पहुंच गई। खाद्य महंगाई में मई से लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। थोकमूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर में भारी गिरावट मुख्य तौर पर खुदरा महंगाई दर के सितंबर में 6.46 फीसदी के रिकार्ड निचले स्तर पर आ जाने के कारण आई है।
आंकड़ों के मुताबिक प्याज के थोक मूल्य में सितंबर के दौरान 58.12 फीसदी गिरावट रही, जबकि इससे पिछले महीने 44.7 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई थी। सब्जियों के मामले में महंगाई दर सितंबर में 14.98 फीसदी घट गई, जबकि, आलू के दाम में वृद्धि 90.23 फीसदी रही, जिसमें पिछले महीने 61.61 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई थी। आंकड़ों से स्पष्ट है कि दूध, अंडा, मांस और मछली की कीमतों में सितंबर में भी गिरावट जारी रही। हालांकि, इस अवधि में फल की कीमत में हल्की सी बढ़ोतरी हुई। चीनी, खाद्य तेल, पेय पदार्थों और सीमेंट जैसे विनिर्मित उत्पादों में मुद्रास्फीति सितंबर में घटकर 2.84 फीसदी रही, जो पिछले महीने 3.45 फीसदी रही थी।
थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर में लगातार चौथे महीने गिरावट आई है। ईंधन और बिजली खंड के तहत आने वाली एलपीजी, पेट्रोल और डीजल शामिल की महंगाई दर घटकर 1.33 फीसदी रह गई, जो अगस्त में 4.54 फीसदी पर थी। इस बीच जुलाई की थोक महंगाई दर का आंकड़ा संशोधित होकर 5.41 फीसदी पर पहुंच गया, जबकि अस्थाई आकलन में यह 5.19 फीसदी पर थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.