रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
बीते
दिन सुबह शहर के निगोही रोड पर अज्ञात युवक का शव शिनाख्त होते ही पुलिस
की परेशानी का सबब बन गया। परिजनों ने मृतक के दोस्त व दोस्त के भाई पर
हत्या का आरोप लगाया। थाना सदर बाजार पुलिस ने जब इस मामले में सुनवाई नहीं
की तो परिजन शव लेकर एसपी कार्यालय पहुंच गए और कार्यालय के सामने शव
रखकर कहचहरी रोड पर जाम लगा दिया।
परिजनों ने लगाया मृतक के दोस्त पर ही हत्या करने का आरोप
मौके पर पहुंचे विधायक राजेश यादव ने सुनी पीड़ितों की फरियाद
इस बीच मौके पर कटरा विधायक राजेश यादव
भी पहुंच गए और परिजनों को न्याय का अश्वासन दिया। कार्यालय के बाहर जाम की
सूचना पाकर आए एएसपी सिटी ने परिजनों को कार्यवाही का अश्वासन देकर जाम
खुलवाया और सदर पुलिस को मामले की एफआइआर दर्ज करने के आदेश दिए।
बता
दें कि सोमवार तड़के थाना सदर बाजार पुलिस को निगोही रोड के शहबाजनगर मोड़
के पास एक अज्ञात युवक का शव मिला था। पुलिस ने इसे एक्सीडेंटल केस मानकर
शव को पीएम के लिए भिजवा दिया। इसी बीच मृतक की पहचान शहर के मोहल्ला ग्वाल
टोली निवासी अशोक यादव ने अपने भाई मनीष यादव के रूप में की। मंगलवार को
पीएम के बाद परिजनों ने शव को ले लिया। इसके बाद परिजन थाना सदर बाजार गए
और बताया कि मनीष को रविवार शाम उसका दोस्त गदियाना निवासी अमीरउल हसन घर
से लिवा ले गया था। रात में भाई अशोक उसे बुलाने गया तो अमीर उल हसन व उसके
भाई गरीब उल हसन ने अशोक को यह कहकर वापस कर दिया कि मनीष शराब के नशे में
है और थोड़ी देर बाद वह उसे खुद घर छोड़ जाएगा। इसके बाद सुबह जब मनीष घर
नहीं पहुंचा तो अशोक अमीर उल हसन के घर पहुंचा। पता चला कि दोनों भाई घर से
गायब हैं। इसके बाद उन्हे भाई मनीष का शव मिलने की सूचना मिली। अशोक का
आरोप है कि अमीर उल और गरीबउल हसन ने उसके भाई की हत्या की है। थाना सदर
बाजार पुलिस ने इस मामले में उनकी एक नहीं सुनी और थाने से टरका दिया। जिस
पर आज सुबह परिजन शव को लेकर पुलिस कार्यालय पहुंच गए और कार्यालय गेट पर
ही सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। इससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। चूंकि
मौके पर सत्ता पक्ष के विधायक राजेश यादव भी पहुंच गए, इसलिए पुलिस के
हाथपांव फूल गए। खुद एएसपी सिटी को मौके पर आना पड़ा और कार्रवाई के लिए
थाना सदर बाजार पुलिस को निर्देश दिए।
एसपी कार्यालय के सामने शव रखकर लगाया जाम
अक्तूबर 29, 2014
0
Tags