भोपाल.
संविदा कर्मचारी महासंघ ने 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सौंप कर गुरूजियों, पंचायत कर्मियों, शिक्षाकर्मियों की तर्ज पर संविदा कर्मचारियों को भी नियमित करने की मांग की। मुख्यमंत्री चौहान ने मांगों पर विचार करने का भरोसा दिलाया है।
गुरूजियों, पंचायत कर्मियों, शिक्षाकर्मियों की तर्ज पर संविदा कर्मचारियों को भी
नियमित करने की मांग
महासंघ के अध्यक्ष रमेश राठौर ने कहा कि जब सरकार संरपंचों के द्वारा नियुक्त गुरूजियों, पंचायत कर्मियों, शिक्षाकर्मियों को नियमित कर सकती है, तो विधिवत् चयन प्रक्रिया पूर्ण कर शासकीय सेवा में आए संविदा कर्मचारियों को भी नियमित कर सकती है। इसलिए संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण शीध्र किया जाए। बीते पन्द्रह, सोलह वर्षो से संविदा पर कार्य करने वालों को समान कार्य समान वेतन दिया जाए। संविदा के नाम पर संविदा कर्मचारियों के शोषण को बंद किया जाए।
गौरतलब है कि विगत 16 सितम्बर से संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने प्रदेश के दो लाख संविदा कर्मचारियो को नियमित करने के लिए आंदोलन छेड़ रखा है।
संविदा कर्मचारी महासंघ ने सौंपा मुख्यमंत्री को ज्ञापन
अक्टूबर 04, 2014
0
Tags