रेलिक रिपोर्टर, लखनऊ.
लखनऊ फेस्ट 2014 प्रदर्शनी झूले लाल पार्क में चल रहे रंगारंग कार्यक्रमों के अर्न्तगत देर रात तक लोक कलाकारों ने अपने गानों व नृत्य से लोगों को अपने से जोड़े रखा। देर रात तक लोग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंन्द लेते रहे।
लखनऊ फेस्ट 2014 का आयोजन सुधार सेवा एवं कल्याण समिति के तत्वाधान में किया जा रहा है, जो कि आगामी 19 अक्तूबर तक चलेगा। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं । आज देर रात तक चले आयोजन में मुनाल संस्था की तरफ से पहाड़ी गीतों से लोगों का मनोरंजन किया गया, जिसमें श्रीमती ऋचा जोशी ने अपने गाये गीतों पर जनता की खूब तालियां बटोरी। इसके साथ साथ मीना नेगी मानसी दल द्वारा गढ़वाली वंदना प्रस्तुत की। इसके साथ साथ शलिनी , गिन्नी, हिना आदि बच्चों ने अपने नृत्य व गायन से लोगों का भरपूर मनोंरंजन किया।
लखनऊ फेस्ट प्रदर्शनी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बहार
अक्तूबर 17, 2014
0