रेलिक रिपोर्टर, भोपाल.
खेल विभाग द्वारा संचालित ‘‘माँ तुझे प्रणाम’’ योजना के तहत प्रदेश की बालिकाओं का दल बाघा बार्डर और हुसैनीवाला की अनुभव यात्रा पर आज भोपाल से रवाना हुआ। प्रदेश के 15 जिलों की बालिकाओं के इस दल को टीटी नगर स्टेडियम से झण्डी दिखलाकर संचालक खेल और युवा कल्याण उपेन्द्र जैन ने रवाना किया।
बालिकाओं के दल को खेल संचालक ने दिखलाई झंडी और दल प्रभारी को सौंपा राष्ट्रीय ध्वज
उन्होंने दल प्रभारी जोसफ वक्सला को दो राष्ट्रीय ध्वज सौंपे, जो बाघा बार्डर और हुसैनीवाला सरहद पर फहराए जाएंगे।
इस मौके पर खेल संचालक ने स्वयं के अनुभव साझा करते हुए बताया कि बाघा बार्डर और हुसैनीवाला में प्रतिदिन शाम को होने वाली आकर्षक परेड रोमांचित कर देती है, जिसमें जवानों का हौसला देखते ही बनता है। उन्होंने कहा कि बार्डर से लौटकर वे अपने अनुभव साझा करें और वहां की मिट्टी से तिलक कर लोगों को गौरवान्वित करें।
13 जिलों की बालिकाएं शामिल
अनुभव यात्रा में टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, उमरिया, नरसिंहपुर, बालाघाट, डिंडौरी, दतिया और सिवनी जिलों की बालिकाएं बाघा बार्डर और हुसैनीवाला के भ्रमण के दौरान स्वर्ण मंदिर और जलियावाला बाग भी जाएंगी और यहां की ऐतिहासिक जानकारी से रूबरू होंगी। यह दल 1 नवम्बर, 2014 को वापस भोपाल लौटेगा। दल की सदस्यों के लिए दादर-अमृतसर (पठानकोट) एक्सप्रेस में एक बोगी आरक्षित कराई गई है। सुरक्षा के लिए पुलिस अधिकारी की तैनाती सहित चिकित्सा आदि की भी पुख्ता व्यवस्था की गई हैं।