रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
अखिल
भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने लॉ कालेज के विद्यार्थियों की
समस्याओं को लेकर सुबोध प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए
प्राचार्य डा. वर्नवाल को ज्ञापन सौपा। इस दौरान छात्रों की एसएस कालेज के
प्राचार्य अवनीश मिश्र से जमकर नोकझोक हुई।
विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार कर रहे लॉ छात्रों का उत्पीड़न
ज्ञापन में बताया गया कि लॉ
कालेज के छात्रों के सेमिस्टर परीक्षा परिणाम में सही अंक नहीं दिए जा रहे
हैं। रुहेलखंड विश्वविद्यालय के मनमाने रवैये से छात्रों के भविष्य के साथ
खिलवाड़ हो रहा है। जिला संयोजक सौरभ सोमवंशी ने कहा कि विश्वविद्यालय के
रजिस्ट्रार एके सिंह ने तालिबानी रूख अपना रखा है। छात्रों को 90 में से एक
से दस अंक ही दिए जा रहे हैं। जो दुर्भाग्यपूर्ण है। श्री सोमवंशी ने कहा
कि यदि रजिस्ट्रार ने अपना रवैया न बदला तो एबीवीपी आरपार की लड़ाई लड़ने के
बाध्य होगी।
छात्र
नेता सुबोध प्रताप ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा जारी किया गया रिजल्ट
पूर्ण रूप से निंदनीय है। उन्होने कहा कि छात्रों का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं
किया जाएगा। यदि विश्वविद्यालय ने अपना रवैया न बदला तो छात्र न्यायालय
में जाने को बाध्य होंगे। इस मौके पर अशनील सिंह, धीरज मिश्रा, गोविंद
सिंह, रवि सिंह, मो.सुहेल खां, सौरभ सिंह राठौर, कमलकांत, मो.तारिक, कोमल
श्रीवास्तव, पिंकी, प्रीती रस्तोगी आदि छात्र मौजूद रहे।
अभाविप ने लॉ कालेज में प्रदर्शन के बाद ज्ञापन सौंपा
अक्तूबर 20, 2014
0
Tags