रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज.
सुल्तानगंज
टप्पा में बीएसएनएल का टावर बीते 20 दिनों से बंद है, जिससे क्षेत्र में
बीएसएनएल की मोबाइल सेवाएं ठप्प हो जाने से क्षेत्रवासी बेहद परेशान है।
बार बार शिकायतों के बावजूद विभाग टावर को दुरूस्त करने की तरफ ध्यान नहीं
दे रहा है। ऐसे में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि, जानबूझकर निजी कंपनियों
को फायदा पहुंचाने के लिए बीएसएनएल की सेवाएं बाधित की जाती है। दूसरी ओर,
निजी कंपनियों का संचार हमेशा सही रहता है।
निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए गड़बडी करने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया
गौरतलब
होगा कि, सुल्तागनंज इलाके में किसानों एवं नागरिकों की सुविधा के लिए
बीएसएनएल टावर लगाया था। इससे क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने बीएसएनएल के
इन्टरनेट कनेक्शन, मोबाइल सिम व टेलीफोन कनेक्शन लिए थे। बावजूद अब विभाग
पर्याप्त सुविधाएं नहीं दे पा रहा है, जिसका नतीजा है कि, बीस दिनों से
टावर बंद होने से सारी सेवाएं ठप्प है।
क्षेत्र के किसान महेन्द्र सिंह राजपूत, नत्थूसिंह, कि शनलाल,
गजेन्द्रसिंह, रतनसिंह, गनपत सिंह इत्यादि ने इस संबंध में बीएसएनएल के आला
अधिकारियों को शिकायत भी की है। इसके बाद भी आज तक टावर सुधारा नहीं जा
सका है। दूसरी ओर, सेवाओं के बिल बराबर दिए जा गए है। परेशान किसानों ने
कलेक्टर जेके जैन से मांग की है कि शीघ्र सुल्तानगंज में बीएसएनएल के बंद
पड़े टावर को प्रारम्भ कराकर सुविधाएं बहाल कराएं।
बीस दिन से बंद है बीएसएनएल का टावर
अक्तूबर 18, 2014
0
Tags