जमीर सिद्दीकी, मुंबई/चेन्नई.
लगता
है कि, शाहरुख खान के सितारे अभी ठीक नहीं चल रहे हैं। तभी तो शाहरुख खान
और उनकी फिल्म ‘हैपी न्यू ईयर’ की टीम के चेन्नई में प्रेस कांफ्रेंस में
निर्धारित समय से चार घंटे की देरी से पहुंचने के कारण मीडिया ने बहिष्कार
कर दिया।
हैप्पी न्यू इयर का प्रमोशन करने शाहरुख खान
पहुंचे थे चेन्नई
हुआ
यह कि, 48 वर्षीय शाहरुख की उम्र से आधी उम्र की हीरोइन दीपिका पादुकोण,
अभिषेक बच्चन, बोमन ईरानी और सोनू सूद शुक्रवार को शाम 4.30 बजे
मीडियाकर्मियों से मिलने वाले थे, लेकिन रात आठ बजे तक न तो आयोजक और न ही
कोई कलाकार यह बताने के लिए मौजूद था कि आखिर देरी हो क्यों रही है।
इससे
मीडिया में नाराजगी फैल गई। देरी के बारे में पूछे जाने पर पीआर टीम के एक
अधिकारी ने उलटे यह कहा कि आप इवेंट कवर करने क्यों समय पर आ गए। इस
मूर्खताभरे जवाब से मीडिया वाले और नाराज हो गए। हालांकि, बाद में पहुंचे
शाहरुख ने पत्रकारों की खुशामद करते हुए किसी भी शांत कराने की कोशिश की,
लेकिन कोई असर नहीं हुआ। उन्होंने सभी मीडियाकर्मियों को एक्सक्लूसिव
इंटरव्यू देने का वादा भी किया, फिर भी पत्रकार नहीं माने और बहिष्कार करके
चले गए।
शाहरूख खान की प्रेस कांफ्रेंस का हो गया बहिष्कार
अक्टूबर 03, 2014
0