रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज.
ग्राम
भैंसवाई कला में एक विधवा महिला को पन्द्रह दिन से बुखार आने पर उसे सिविल
अस्पताल बेहोशी की हालत में लाया गया, जहां रक्त परीक्षण उपरांत डेंगू की
शंका के चलते भोपाल रेफर कर दिया गया। हालांकि, गरीब होने के कारण भोपाल
नहीं ले जाया जा सका। इस संबंध में एसडीएम डीके सिंह को सूचना दी गई, तब
उन्होने एम्बूलेंस से उसे भोपाल भेजने की व्यवस्था कराई।
अस्पताल में पड़ी गरीब महिला को एसडीएम डीके सिंह ने भिजवाया भोपाल
ग्राम भैंसवाई कला निवासी हरप्रसाद की विधवा जानकी बाई 45 वर्ष को करीब
पन्द्रह दिन से बुखार आ रहा था। मेहनत मजदूरी के चलते उसने ग्राम में ही
उपचार कराया लेकिन सुधार नहीं होने और शनिवार को बेहोशी आ जाने के बाद
ग्रामीण व उसकी पुत्री उसे सिविल अस्पताल लेकर आए। जहां डाक्टर ने प्राथमिक
उपचार किया और उसके खून की जांच कराई, जिसमें ब्लड सेल्स कम पाए जाने पर
डेंगू की आंशका के चलते जय प्रकाश नारायण अस्पताल भोपाल रेफर कर दिया।
गरीबी के कारण पैसे नहीं होने से उसकी पुत्री उसे भोपाल ले जाने की हिम्मत
नहीं जुटा पाई। पत्रकारों के बताने पर एसडीएम डीके सिंह ने शाम साढ़े पांच
बजे एम्बूलेंस की व्यवस्था करने के निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिए।
डेंगू प्रभावित वार्ड से नहीं खत्म हुई गंदगी
-वार्ड क्र. 18 श्यामनगर में डेंगू पीड़ित दो बहिनों के मिलने के बाद स्वास्थ्य एवं नपा अमले ने दो दिन सफाई व दवा का छिड़काव किया था। वार्ड क्र.18 की संजीव सोनी वाली गली के अंतिम छोर पर संतोष लोधी नामक व्यक्ति ने अपने आंगन में एक होज बना रखी है जिसमें कई दिन से पानी भरा है और उसमें मच्छरों की भरमार है। गली के कई घरों में वायरल फीवर मलेरिया पीड़ित मरीज मौजूद है। सेक्टर प्रभारी निर्मला सोनी एएनएम ने निरीक्षण के दौरान संतोष लोधी को होज का पानी फेंकने की सलाह देने पर दोनो मां बेटे एएनएम से लड़ने पर उतारू हो गए। बमुश्किल मामला टला।
-वार्ड क्र. 5 बकरी बाजार में पूर्व पार्षद राकेश श्रीवास के 7 वर्षीय पुत्र को डेंगू की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य एवं नपा अमला नींद से जागा। आसपास सफाई कराई दवा का छिड़काव किया लेकिन तीसरे दिन से फिर गंदगी का अंबार नजर आने लगा।
-वार्ड 15 एवं वार्ड 12 में डेंगू के मरीज मिलने के दो दिन बाद जस की तस स्थिती हो गई।
नपाधिकारी भैयालाल सिंह का कहना है कि तत्काल उक्त होज को बंद कराया जाएगा। नगर में निरन्तर सफाई चल रही है, यदि कहीं गंदगी है जो साफ कराई जाएगी।
बेगमगंज में डेंगू का कहर जारी, फिर मिला मरीज
अक्तूबर 25, 2014
0
Tags