रविन्द्र सिंह, भोपाल
प्रदेश के समस्त जनपद शिक्षा केंद्रों में नियुक्त किए गए एमआईएस (मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम) कोआर्डीनेटर की साल बीतने के बाद भी वेतनवृद्धि नहीं होने का विरोध शुरु हो गया है। प्रदेशभर से आए एमआईएस ने मंगलवार को राज्य शिक्षा केंद्र के सामने प्रदर्शन के बाद वेतनवृद्धि का ज्ञापन आयुक्त, राज्य शिक्षा केंद्र को सौंपा।
प्रदेशभर से आए एमआईएस ने राज्य शिक्षा केंद्र के सामने
प्रर्दशन करके आयुक्त
राज्य शिक्षा केंद्र
को सौंपा ज्ञापन
राज्य शिक्षा केंद्र की आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में बताया गया है कि, मार्च,2013 में समस्त जनपद शिक्षा केंद्रों में 349 एमआईएस कोआर्डीनेटर की भर्ती संविदा आधार पर की गई थी। तब निर्धारित भर्ती नियमों के अनुसार हर साल वेतन में 20 प्रतिशत की बढोतरी की जाना थी। कोआर्डीनेटरों को फिक्स वेतन 15 हजार मिलता है, जिसमें ईपीएफ आदि कटौत्रा के बाद सिर्फ 13 हजार 200 रुपए ही मिलते हैं। हालांकि, राज्य शिक्षा केंद्र का पत्र क्रमांक वित्त-2004-5628 दिनांक 1 जुलाई,2014 के अनुसार हर साल 20 फीसद वेतन बढोतरी होनी चाहिए। इस बारे में पूर्व में भी ज्ञापन सौंपने पर आयुक्त ने भरोसा दिलाया था कि, 20 से 25 दिन में वेतन बढोतरी के आदेश जारी हो जाएंगे, लेकिन अभी तक आदेश जारी नहीं हुए है। ज्ञापन सौंपने वालों में राजेंद्र सिंह, मयंक शर्मा, अनुराग व्यास, लता बारले, फरहीन जहां, ललिता, रंजीता, विपिन राना, प्रीति,, महेश कुमार, रमेश, प्रकाश सहित 50 से ज्यादा कोआर्डीनेटर थे।
एमआईएस के वेतन में बढ़ोतरी के लिए ज्ञापन सौंपा
अक्टूबर 07, 2014
0