Type Here to Get Search Results !

मोजे में रखी रकम भी जहरखुरानों ने निकाली

रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.

शाहजहांपुर। बीती रात रोडवेज बस में एक यात्री को जहरखुरानों ने अपना शिकार बना लिया। वह दिल्ली से शाहबाद अपने घर जाने के लिए शाम को सात बजे रोडवेज की बस में सवार हुआ था। 40 हजार की रकम उसने अपने पैर में मोजे में छिपा रखी थी। नशीला पदार्थ खिलाकर बदमाशों ने मोजे समेत ही उसकी रकम पार कर दी। 

 मोजे में रखी रकम भी जहरखुरानों ने निकाली
दिल्ली से लौट रहे बस यात्री को नशीला पदार्थ खिला कर लूटा
 
हरदोई जिले के थाना शाहबाद अंतर्गत ग्राम नगला भाग निवासी श्रीकेशन का पुत्र सालिकराम (35) दिल्ली में रहकर पूड़ी बेचने का काम करता था। करीब पांच महीना बाद वह दीपावली के पर्व पर घर लौट रहा था। बीती शाम करीब सात बजे वह दिल्ली से रोडवेज बस में सवार हुआ। तब उसने अपने भाई बबलू को फोन करके बताया कि वह दिल्ली से चल दिया है और उसके पास 40 हजार की रकम है, जो उसने जेबकतरों से बचने के लिए अपने पैर में मोजे में रखकर छिपा लिए हैं।
सुबह करीब सात बजे बबलू के पास उसी बस के परिचालक की काल आई और उसने बताया कि उसका भाई सालिकराम जहरखुरानी का शिकार हो गया है। उसकी जेब से डायरी मिली है, जिससे उसका नंबर मिला है। परिचालक ने बताया कि वह बरेली से शाहजहांपुर बरेली मोड़ पहुंचने वाला है वह अपने भाई को लेने आ जाए। गांव के एक व्यक्ति को लेकर बबलू तुरंत बाइक से बरेली मोड़ पहुंच गया और रोडवेज बस से अपने अचेत भाई को उतारकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिस मोजे में उसने रकम रखी थी वह मोजा रकम समेत गायब था। बदमाश उसका मोबाइल भी लूट ले गए थे। कपड़ों वाला बैग छोड़ गए थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.