Type Here to Get Search Results !

दीपदान करके लौट रहे श्रद्धालुओं को इन्डिगो ने कुचला

राकेश सिंह, मझौली/ रामबिहारी पांडे, सीधी.

भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट से दीपदान करलौट रहे श्रद्धालुओं को एक इंडिगो सवार ने कुचल दिया, जिसके कारण दो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना शनिवार की सुबह करीब 7:30 बजे के आसपास की है। 

दीपदान करके लौट रहे श्रद्धालुओं को इन्डिगो ने कुचला
दो की दर्दनाक मौत और दर्जनभर से ज्यादा हुए घायल
 
मझौली थाना के मड़वास गांव में कर रहे थे बस का इंतजार


मड़वास चौकी के आधा दर्जन गांव नारो, बरसेनी, पथरौला के निवासी चित्रकूट धाम दीपदान करने गये थे। सुबह ट्रेन से उतरकर मडवास चौकी के पास बस के इंतजार में बैठे हुये थे, तभी रीवा से जेपी निगरी जा रही टाटा इंडिगो कार नंबर एमपी 17 सीए 0375 के चालक ने नियंत्रण खो दिया और बैठे मुसाफिरों के ऊपर चढा दिया। इससे बुटई कुशवाहा पति हीरालाल कुशवाहा 40 वर्ष निवासी नारो चौकी मडवास, राजकली कुशवाहा पति रामनरेश कुशवाहा 42 वर्ष निवासी पथरौला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि शिवेन्द्र कुशवाहा पिता हरीश कुशवाहा 11 वर्ष निवासी गिजवार, रामनरेश कुशवाहा पिता दशरथ कुशवाहा 50 वर्ष निवासी पथरौला, कु प्रियंका कुशवाहा पिता रामनरेश 13 वर्ष निवासी पथरौला, सनल कुशवाहा पिता हीरालाल कुशवाहा 20 वर्ष निवासी नारो को गंभीर चोंटे आई। इनको उपचार के लिये पहले मडवास स्वास्थ्य केन्द्र फिर मझौली ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने घायलों की गंभीर स्थिती देखते हुये जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक वर्जिस योहन्नान के विरूद्ध अपराध नंबर 707/14 धारा 304, 379 का दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

श्रद्धालुओं के बाद बाईक चालक को मारी ठोकर

इंडिगो कार सवार ने वाहन की प्रतिक्षा में बैठे श्रद्धालुओं को कुचलने के बाद हड़बड़ाहट में भागने का प्रयास कर रहा था कि सामने से आ रहे एक मोटरसायकल सवार राजेश मिश्रा पिता रामेश्वर मिश्रा को भी ठोकर मार दिया। इससे उन्हे भी गंभीर चोटे आई है जिन्हे उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

जेपी सीमेंट का इंजीनियर है आरोपी वाहन चालक
मडवास अस्पताल के पास श्रद्धालुओं को अपने इंडिगों कार से कुचलने वाला चालक जेपी निगरी में इंजीनियर के पद पर पदस्थ है वह रीवा से रोज आना जाना कर रहा है। बताया गया है कि नवजीवन बिहार रीवा के आवास में रहकर निगरी के पावर प्लांट में सेवाएं दे रहा है। घटना के दौरान आरोपी चालक इंजीनियर नशे में बताया जाता है।

पुलिस नही जानती आरोपी इंजीनियर का नाम
घटना को अंजाम देने वाले इंजीनियर इंडिगो कार चालक के संबंध में जब मडवास पुलिस चौकी प्रभारी से जानकारी लेने के प्रयास किये गये तो पुलिस उसके पकडे जाने वाहन को जप्त कर लेने की बात तो कर रही थी लेकिन उसके असली नाम का खुलासा करने में संकोच कर रही थी। जिसके कारण पुलिसिया कार्रवाई में संदेह पैदा हो रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.