रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज.
जनपद पंचायत बेगमगंज के तहत साठ पंचायतों के सरपंच एवं पंचों के आरक्षण की प्रक्रिया जनपद के सभाकक्ष में तहसीलदार एवं सीईओ ने पूरी कराई। आरक्षण होते ही कई धुरंधर नेताओं के मुंह लटक गए किसी की पंचायत अनुसूचित जाति तो किसी की अनुसूचित जन जाति के लिए आरक्षित हो गई तो किसी की अन्य पिछड़ावर्ग या महिला होने से सरपंची की तैयारी में जुटे नेताओं को निराशा हाथ लगी।
आरक्षण होते ही कई नेताओं के मुंह उतरे तो कई खुशी से नाच उठे
साठ पंचायतों के सरपंच एवं 1038 पंचों के पदों का आरक्षण तहसीलदार एसएल शाक्या, सीईओ आरएन गुप्ता ने लाटरी पद्धति से नन्ही नन्ही बच्चियों से पर्ची उठवाकर करवाया। पचास प्रतिशत आरक्षण के मद्देनजर महिलाओं के खाते में 30 पंचायते गई। अनारक्षित पुरूष पंचायतों में करहोला, पिपलिया पाठक, चंदोरिया, खमरिया, ऊमरखोह, नईगढ़िया, बम्होरी टीटी, घाना कला, मरखेड़ा गुलाब, तुलसीपार, गेहूंरास, सुमेर, जमुनिया ता.कोठी खोह, कल्याणपुर,सुनेटी।
अनारक्षित महिला वर्ग के लिए पंदरभटा, ध्वाज, फतेहपुर, मरखेड़ा टप्पा, पलोहा, पड़रिया राजाधार, गुलवाड़ा, पिपलिया विचौली, पापड़ा, मोईया, मरखंडी, सुल्तानगंज। पिछड़ा वर्ग पुरूष- खैरी ता.चौका, टेकापार ता.कोठीखोह, घोघरी, खिरेंटी, लखनपुर, बिछुआ जागीर, कोकलपुर। पिछड़ा वर्ग महिला- कीरतपुर, कोटीखोह, सुनेहरा, परसोरा, बढ़गवां उमरहारी, कोहनिया, खजुरिया बरामद गढ़ी। अनुसूचित जाति पुरूष- वीरपुर, भैंसा, मजगवां सानी, मवई, रतनहारी, अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिए माला, हप्सिली, मऊआखेड़ा कला, बांसादेही, सुनवाहा, उदका एवं अनुसूचित जनजाति पुरूष वर्ग- शाहपुर सुल्तानपुर, विनायकपुर, पाड़ाझिर वहीं अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए कुंडा, चांदबढ़, भुरेरू, महगवां टप्पा शामिल है। साठ पंचायतों के 1038 वार्डो में अनाररक्षित वर्ग के लिए 503, पिछड़ा वर्ग 245, अनुसूचित जाति 185 एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के 105 वार्ड आरक्षित हुए है। पंचायतों के आरक्षण ने भाजपा एवं कांग्रेस के कई दिग्गजों के अरमानों पर पानी फेर दिया है। उनकी पंचायतें अन्य वर्गो के लिए आरक्षित होते ही वह मैदान छोड़कर चले गए ।
साठ पंचायतों का आरक्षण होते ही कही खुशी कहीं गम
अक्तूबर 27, 2014
0
Tags