रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज/राहतगढ़.
ग्राम महूना गुर्जर में मध्य रात्रि के समय ट्रेक्टर ट्राली पलटने से एक किसान की संदिग्ध अवस्था में दर्दनाक मौत हो गई। सुबह लोगों के देखने के बाद घटना की जानकारी लोगों को हुई तब कहीं जाकर सुबह साढ़े दस बजे पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और ट्रेक्टर के पहिए के नीचे से निकाला जा सका। राहतगढ़ पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
ट्रैक्टर के पहिए के नीचे रातभर दबी रही किसान की लाश
रस्सी टूटने से थ्रेसर घिसटता चला गया डेढ़ किमी तक दूर
ग्राम महूना गुर्जर निवासी संतोष गुर्जर पुत्र बाबूलाल गुर्जर 32 वर्ष थाना त्योंदा अन्तर्गत ग्राम सियावदा में अपने बहनोई के यहां रहकर कृषि कार्य कर रहा था। रविवार की शाम को वह ग्राम सियावदा से फार्मटेक कंपनी का नया ट्रेक्टर, जिस पर अभी नम्बर भी नहीं डले हैं, में ट्राली उसमें बखर तथा ट्राली के पीछे थ्रेसर को बांधकर अपने पैतृक ग्राम महूना के लिए रवाना हुआ। मध्य रात्रि में मुख्य सागर भोपाल रोड से होता हुआ महूना के लिए रवाना हुआ था। सुबह उसका पलटा हुआ ट्रेक्टर ट्राली जिसके नीचे उसका शव डला देखकर ग्राम में कोहराम मच गया तथा घटना स्थल से आधा किमी दूर थ्रेसर पलटा हुआ मिलने से मामला संदिग्ध नजर आने पर तत्काल राहतगढ़ पुलिस को सूचित किया गया। करीब साढ़े दस बजे पुलिस पहुंची तब कहीं जाकर मृतक के शव पहिए के नीचे से निकाला गया।
घटना स्थल से डेढ़ कि मी आगे मिला थ्रेसर
थ्रेसर बीना नदी के महूना घाट पर बने रिपटा कम डेम के आखरी छोर पर पलटा और करीब ढेड़ कि मी आगे तक वह घिसटता हुआ गया, जिसके निशान सड़क पर मौजूद थे। वहां जाकर थ्रेसर के बंधन टूटने से ट्रेक्टर ट्राली से अलग हो गया तथा उसके आधा किमी आगे जाकर सड़क व खेत के बीच में गहरी नाली में ट्रेक्टर उतरने और चढ़ने के बीच ट्राली पलटी और उसमें रखा बखर खेत में जा गिरा। मृतक संतोष कैसे ट्रेक्टर के पहिए के नीचे आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई, यह रहस्य बना हुआ है। मृतक के परिजन व ग्रामीण घटना पर शंका व्यक्त कर रहे है, वहीं पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
थाना प्रभारी राहतगढ़ पीएस अम्बानी का कहना है कि मर्ग कायम कर जांच में लिया है, थ्रेसर पलटने व ट्रेक्टर में लगी ट्राली पलटने और उनकी दूरी की भी जांच की जा रही है। शव का पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
ट्रैक्टर ट्राली पलटने से संदिग्ध अवस्था में किसान की मौत
अक्तूबर 20, 2014
0
Tags