रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज.
15 अक्टूबर को सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में हाथ धुलाई कार्यक्रम होगा, जिसकी तैयारियों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में प्रशिक्षण भी दिया गया।
15 अक्टूबर को प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में होगा हाथ धुलाई कार्यक्रम
जनपद के सभाकक्ष में प्रशिक्षण कार्यक्रम जनपद सीईओ आरएन गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया जाकर उपस्थित शिक्षकों एवं सचिवों को प्रशिक्षित किया गया।
|
हाथ धुलाई कार्यक्रम का प्रशिक्षण शिविर |
वीडियो ग्राफी के लिए चयनित 26 स्कूलों में व्यापक व्यवस्थाएं करने के लिए संबधितों को निर्देश दिए तथा उन स्कूलों में बिजली आदि की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली गई। ब्लाक शिक्षाधिकारी राजेश इनवाती ने शिक्षकों से अनिवार्य रूप से शालाओं में पहुंचकर शासन के निर्देशों के अनुरूप हाथ धुलाई कार्यक्रम आयोजित कराने के लिए कहा गया तथा शिक्षकों के सवालों का जवाब देकर निराकरण किया गया। इसके साथ ही 2 अक्टूबर से गांधी जंयती के अवसर पर शुरू किया गया स्वच्छता अभियान के बारे में भी समीक्षा की गई। स्कूलों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के साथ ही बच्चों को भी साफ सफाई के प्रति रूझान पैदा करने के लिए प्रयास करने की बात कही गई। जिला कार्यालय से आए प्रशिक्षकों ने भी हाथ धुलाई कार्यक्रम तथा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागृत करने के लिए कई उपाय सुझाए। प्रशिक्षण एवं समीक्षा के दौरान विभिन्न शालाओं के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं ग्राम पंचायतों के सचिव इत्यादि मौजूद थे।