Type Here to Get Search Results !

साढ़े तीन माह पहले हुई चार लाख की लूट के तीन आरोपी धराए

रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज, रायसेन.

करीब चार माह पूर्व ग्राम बिछुआ के रास्ते में एक किसान से चार लाख रु पए लूट कर भागे चार आरोपियों में से तीन को पुलिस ने धर दबोचा है। मुखबिर की सूचना पर पकड़ाए आरोपियों से पूछताछ में तीनों ने अपने साथी के साथ लूट करना स्वीकार कर लिया है। इसके बाद पुलिस ने एक लाख रु पए नगद एवं एक प्लेटिना मोटर साईकिल बरामद की है। अब गैंग लीडर की तलाश जारी है। 

पकड़े गए लूट के आरोपी पुलिस गिरफत में
पकड़े गए लूट के आरोपी पुलिस गिरफत में
बैंक से पैसे निकाल कर ले जा रहे किसान पर जानलेवा हमला कर लूटे थे चार लाख रुपए 

ज्ञात हो कि 21 जून 14 को बिछुआ ग्राम का किसान प्राज्ञ सिंह ठाकुर अपने पिता व भाई आदि के साथ स्टेट बैंक शाखा बेगमगंज से पैसे निकालने आया। दोनों भाईयों व पिता ने बैंक से 9 लाख रु पए निकाले चार लाख प्राज्ञ सिंह ने अपने पास रखे शेष उसके भाई व पिता ने रखे। बैंक से बाहर निकलकर प्राज्ञ सिंह ने पैसे गिने तभी वहां लूट के इरादे से शिकार की तलाश कर रहे तोड़ा तरफदार थाना जैसीनगर निवासी बबलू ठाकुर एवं ग्राम हप्सिली थाना बेगमगंज निवासी जसवंत गौर की नजर इन पर पड़ गई। जसवंत गौर ने इनकी पता रसानी की और दो अपने साथियों उदयाजीत गौर व श्रीराम गौर निवासी तोड़ा तरफदार के साथ दो बाइकों से प्राज्ञ सिंह आदि का पीछा किया और बिछुआ के पास नाले पर मौका मिलते ही लूट लिया। लूट के दौरान घायल प्राज्ञ सिंह ने आरोपी श्रीराम पर पत्थर दे मारा जिससे वह घायल हो गया था, जिसे उसके साथी उठाकर ले भागे थे। उसके बाद पुलिस को आरोपियों की एक बाइक जो आगे जाकर टकरा गई थी, को बरामद करके जांच शुरु की गई। बाइक को गुना से भोपाल, रायसेन होती हुई बेगमगंज के ग्राम हप्सिली निवासी जसवंत गौर ने खरीदी थी। बाइक के आगे जय श्री कृष्ण बेगमगंज के एमजे रेडियम की दुकान से लिखवाया गया था। उसी के आधार पर पुलिस आरोपियों को तलाशने के लिए जुटी हुई थी, लेकिन आरोपियों का सुराग नहीं लग पा रहा था।
इसी बीच मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि बरामद की गई बाइक हप्सिली निवासी जसवंत की है जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एसडीओपी गिरीश बोहरे के मार्गदर्शन एवं टीआई अरविंद रघुवंशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सबसे पहले हप्सिली से जसवंत गौर को पकड़ा, जिसने अपराध करना स्वीकार कर अपने साथियों के नाम बता दिए। तब पुलिस ने तत्काल ग्राम तोड़ा तरफदार थाना जैसी नगर से आरोपी उदयजीत पुत्र शिवराज गौर, श्रीराम पुत्र किशनलाल गौर को हिरासत में ले लिया। हालांकि, गैंग का लीडर बबलू ठाकुर फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। 
आरोपियों ने लूटे गए पैसों में से जसवंत को रास्ते में छूटी बाइक के बदले एक बाइक खरीदवाई तथा शेष राशि चारो ने बांट ली। तीनों आरोपियों के पास से एक लाख रु पए नगद बरामद करते हुए प्लेटिना मोटर साईकिल जब्त की गई।
थाना प्रभारी अरविंदसिंह रघुवंशी ने बताया कि तीनो आरोपियों पर लूट का प्रकरण कायम कर लूट की रकम से एक लाख रु पए व एक बाइक बरामद की है। लूट का मुख्य आरोपी गैंग लीडर बबलू ठाकुर की तलाश जारी है, जिसे शीघ्र पकड़ लिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.