रेलिक रिपोर्टर, भोपाल
मध्यप्रदेश राज्य हॉकी अकादमी भोपाल की टीम ने दिल्ली स्थित शिवाजी स्टेडियम में आयोजित 32वीं नेहरू सब-जूनियर हॉकी टूर्नामेंट में आज खेले गए फायनल मैच में ओडिसा को 3-1 से हराते हुए विजेता का खिताब अर्जित किया।
फायनल मैच में में मध्यप्रदेश की टीम ने ओडिसा को 3-1 से हराया
विजेता टीम की ओर से रवि पाचे ने 2 और हर्षदीप ने 1 गोल किया
हॉकी अकादमी भोपाल की टीम के विजेता बनने पर हर्ष व्यक्त करते हुए खेलमंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और हॉकी अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक एवं सलाहकार अशोक कुमार ध्यानचंद ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है और जीत का यह सिलसिला बनाए रखने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया है। फायनल मैच में अकादमी टीम के कप्तान अमीन खान के नेतृत्व में रवि पाचे ने 2 एवं हर्षदीप ने 1 गोल कर टीम को जीत दिलाई। मध्यप्रदेश हॉकी अकादमी की टीम हाफ टाईम तक 1-0 से आगे थी। मैन आॅफ द टूर्नामेंट का खिताब अकादमी के खिलाड़ी अभिजीत माहोर को मिला। विजेता टीम को स्वर्ण पदक के साथ ट्राफी और 96 हजार रूपये की सम्मान निधि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।