Type Here to Get Search Results !

हुदहुद की धुंध में कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत

मोहम्मद शब्बीर, बेगमगंज, रायसेन.

अल सुबह बाइक से अपने घर लौट रहे व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मर दी, जिससे बाइक सवार सीधे पेड़ से जा भिड़ा और उसका सिर फट गया। घायल को गंभीर अवस्था में राहगीरों ने उठाकर सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर सीरियस हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने भोपाल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही घायल ने दम तोड़ दिया। हुदहुद के असर से इलाके में दो दिन बरसात के साथ ही धुंध छाई है, नतीजे में साइन बोर्ड तक दिखाई नहीं दे रहे। 

पेड़ से टकराने वाली दुर्घटनाग्रस्त बाइक
पेड़ से टकराने वाली दुर्घटनाग्रस्त बाइक
हुदहुद के असर से दो दिन बारिश और धुंध छाने से आवागमन प्रभावित

बिजली कटौती के कारण धुंध में साइन बोर्ड नजर नहीं आने से एक्सीडेंट

 
पुलिस के मुताबिक अल सुबह करीब पांच बजे गैरतगंज की ओर से बाइक एमपी 40 बीसी 4227 पर सवार विपिन तिवारी पुत्र विष्णुकांत तिवारी, उम्र 35 वर्ष, निवासी गंभीरिया मोहल्ला अपने घर आ रहा था। कृषि उपज मंडी के सामने सागर से भोपाल की ओर जा रही अज्ञात कार को हुदहुद की धुंध के कारण नहीं देख सका। नतीजे में सामने से आ रही कार से जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। आमने सामने की टक्कर से बाइक चालक विपिन तिवारी का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधा पेड़ से जा टकराया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मार्निंग वाक के लिए निकले लोगों ने जैसे ही घटना देखी उन्होने तत्काल उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया। सिर में गंभीर चोट होने के कारण डाक्टर ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए भोपाल रेफर कर दिया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस बारे में थाना प्रभारी अरविंद सिंह रघुवंशी ने बताया कि मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। 

हुदहुद के कारण बदला नगर का मौसम
हुदहुद के कारण बदला नगर का मौसम
हुद हुद के असर से क्षेत्र में हुई हल्की बारिश
हुद हुद का असर क्षेत्र में भी दिखलाई दे रहा है रात्रि से ही तेज ठंडी हवाएं और आसमान पर बादलों का डेरा जमा रहा। सुबह के समय रिमझिम बारिश होने से मौसम में ठंडक घुल गई। दिन भर बादलों की लुका छिपी का खेल चलता रहा। हुद हुद के कारण मौसम में आए बदलाव के कारण किसान चिंता में डूबे नजर आए। प्रात:काल से ही रिमझिम बारिश के कारण स्कूलों में बच्चों की उपस्थिती कम रही। ठंडी हवाओं के जोर ने बच्चों को गर्म कपड़े पहनने पर मजबूर कर दिया। जिन किसानों ने बोवनी कर दी है उन्हें इससे लाभ हो रहा है वहीं जिन किसानों ने सोयाबीन की कटाई के बाद थे्रसिंग का कार्य कर रहे है या कटाई करवा रहे है उन्हें जरूर मौसम के बदलाव से परेशानी उठाना पड़ रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.