Type Here to Get Search Results !

चार एकड़ जमीन की खातिर कर दिया मां का कत्ल

रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.

खुटार थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव में 62 साल की एक वृद्धा की संदेहजनक हालात में मौत हो गई। बेटे और भाई ने शव का रात में ही अंतिम संस्कार कर दिया। क्षेत्र में फैली चर्चा जब पुलिस के कानों तक पहुंची तो सीओ व एसओ भी मौके पर जा पहुंचे। पुलिस को मृतका की राख तक नहीं मिली। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। 

चार एकड़ जमीन की खातिर कर दिया मां का कत्ल

जरायम छुपाने के लिए रात में ही कर दिया बेटे और भाई ने शव का अंतिम संस्कार

चर्चा है कि चार एकड़ जमीन के लिए बेटे ने ही अपने मामा से मिलकर विधवा मां की हत्या कर दी। यहां की चरनजीत कौर (62) गांव के किनारे बने झाले पर अकेले ही रहा करती थी। पति की कई साल पहले मौत हो चुकी है। इकलौता बेटा दीप सिंह उर्फ दीपा खुटार कस्बे के बजरिया मोहल्ले में किराए पर रहता है। बीती रात दीपा ने अपनी मां का शव रातोरात फूंक दिया। पूछे जाने पर उसने लोगों को बताया कि मां की बीमारी से मौत हो गई थी। इसकी सूचना भी उसने अपने किसी रिश्तेदार को नहीं दी। लेकिन उसने बनछुलिया के रहने वाले अपने मामा जीत सिंह को मामले की जानकारी दिन में ही दे दी। रात के अंधेरे में दोनो ने शव का अंतिम संस्कार करा दिया।
पासपड़ोस के लोगों का कहना है कि चरनजीत कौर का स्वास्थ्य लगभग ठीक था। पड़ोस के स्कूल में खाना बनाकर वह अपना पेट पालती थी। उसके नाम चार एकड़ जमीन थी। जबकि उसके नशेड़ी बेटे के नाम एक एकड़ जमीन थी। जिसे उसने एक बर्ष पूर्व दिया था। लोगों का कहना है कि नशे की आदत के चलते दीपा अपनी मां को छोड़कर खुटार में रह रहा था। पिछले करीब एक बर्ष से दीपा अपनी मां से चार एकड़ जमीन बिक्री करने का दबाब बना रहा था। उसने जमीन तो उसके नाम नहीं की, लेकिन पुत्र मोह में उसके नाम बसीयत कर दी थी।
चरनजीत कौर मामले में खुटार एसओ राजेश सिंह ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया हत्या का प्रतीत हो रहा है। लेकिन इस मामले में किसी की तरफ से कोई तहरीर नही दी गई है। जिस कारण कार्यवाही करने में परेशानी आ रही है। उच्चाधिकारियो को मामले से अवगत करा दिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है जो भी दोषी होगा उसे खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.