Type Here to Get Search Results !

एएटीएम कार्ड बदलकर निकाले 9 हजार रुपए

रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज, रायसेन.

स्टेट बैंक एटीएम में एक युवक ने एटीएम बदलकर एक महिला शिक्षिका को 9 हजार रु पए की चपत लगा दी। जब शिक्षिका घर पहुंची और कुछ समझी और वापिस आई, तब तक वह युवक वहां से जा चुका था। 
 
एएटीएम कार्ड बदलकर निकाले 9 हजार रुपए
प्राप्त जानकारी के अनुसार माध्यमिक शाला खिरिया नारायण दास में पदस्थ सहायक अध्यापिका श्कुतला पाटकर दोपहर करीब तीन बजे स्टेट बैंक के एटीएम में पैसे निकालने गई थी, जब वह पैसे निकाल रही थी तब वही साइड से खड़े युवक ने उनका कोड लिख लिया तथा इसी दौरान युवक ने झांसा देकर उनका एटीएम बदल कर उन्हें दूसरा एटीएम दे दिया। श्रीमति पाटकर को इस बात का पता भी नहीं चला। श्रीमति पाटकर जब घर पहुंची कुछ समय बाद उनके खाते से 9 हजार रु पए की राशि निकाले जाने का मोबाइल पर मैसेज आया कि गैरतगंज एटीएम से 9 हजार रु पए की राशि निकाली गई है। तब उनके साथ हुई ठगी का उन्हे अहसास हुआ और वे तत्काल उक्त युवक की रिपोर्ट करने बेगमगंज थाने पहुंची।

एएटीएम कार्ड बदलकर निकाले 9 हजार रुपए
युवक द्वारा शिक्षिका को थमाए गए एटीएम की जांच पड़ताल बैंक प्रबंधक रवि मरंमडा से कराई गई तो पता चला कि वह कार्ड बिहार प्रांत की किसी शाखा से जारी किया गया है। एटीएम के फुटेज में ठगी करने वाले युवक का चेहरा सही ढंग से पहचान नहीं आने के कारण पुलिस की जांच फिलहाल आगे नहीं बढ़ पा रही है। थाना प्रभारी अरविंद सिंह रघुवंशी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है आरोपी की अभी शिनाख्त के लिए प्रयास किए जा रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.