रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज.
ग्राम भुरेरू में फसल कटाई के लिए साथ नहीं ले जाने को लेकर हुई दो लोगों में गाली, गलौच के बाद विवाद इतना बढ़ा की एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर जमकर लाठियां भांजी और धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसमें एक ही पक्ष के 8 लोग घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार शनिवार को घनश्याम साहू पिता सुखलाल साहू उम्र 28 वर्ष निवासी भुरेरू के साथ गांव के ही शिवचरण पिता बलीराम साहू की सोयाबीन की फसल काटने के लिए साथ नहीं ले जाने को लेकर विवाद हो गया था। रविवार को सुबह करीब 8 बजे इसी बात को लेकर दोनों में फिर से विवाद हो गया, जो इतना बढ़ा कि शिवचरण के परिजनों नेघनश्याम के साथ मारपीट कर दी। बचाने आए कमलेश, सुखलाल, अमित, घनश्याम, रामेश्वर, राहुल, नीमा बाई, रामकली बाई के साथ भी मारपीट की गई, जिससे गंभीर चोटें आने के कारण घायल हो गए। कमलेश एवं राहुल को धारदार हथयार से सिर में गम्भीर चोटे आने पर प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर कर दिया।
पुलिस ने फरयादी घनश्याम की रिपोर्ट पर आरोपी शिवचरण पिता बलीराम, महेन्द्र पिता बलीराम साहू, नारायण पिता बलीराम, ब्रदीप्रसाद पिता घासीराम साहू के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
फसल कटाई में साथ नहीं ले जाने पर झगडे में 8 घायल
अक्तूबर 11, 2014
0
Tags