रेलिक रिपोर्टर, भोपाल.
अहमदाबाद में आयोजित 24वीं आल इंडिया जीवी मावलंकर रायफल-पिस्टल चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण और तीन रजत पदक जीत कर प्रदेश को गौरवान्वित किया। इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए खेलमंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और संचालक खेल ओर युवा कल्याण उपेन्द्र जैन ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है।
पदकों में 2 स्वर्ण सहित एवं 3 रजत पदक शामिल
विजेता खिलाड़ियों को मिली खेल मंत्री की बधाई
अहमदाबाद में आयोजित रायफल-पिस्टल मुकाबले में अकादमी के खिलाड़ी राबर्टिस एम. ने सेन्टर फायर पिस्टल (बालक जूनियर वर्ग) में 1 स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसी इवेन्ट में पुष्कर पाटीदार ने रजत पदक जीता। स्पोर्ट्स पिस्टल जूनियर बालिका वर्ग में सत्यवती साकेत ने 1 स्वर्ण पदक, और साक्षी सरोज ने रजत पदक अपने नाम किया। रायफल पोजिशन .22 जूनियर बालक वर्ग में शिवम विश्वकर्मा ने रजत पदक हासिल किया।
गौरतलब है कि पटियाला में आयोजित 24वीं आल इंडिया जीवी मावलंकर शॉटगन चैम्पियनशिप के ट्रेप, डबल टेÑप और स्कीट मुकाबले में शूटिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने कुल 16 पदक अर्जित किए थे। इस प्रकार दोनों प्रतियोगिताओं में अकादमी के खिलाड़ियों ने कुल 21 पदक जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया। पदकों में 6 स्वर्ण, 10 रजत और 5 कांस्य पदक शामिल है।
अहमदाबाद में संपन्न रायफल पिस्टल इवेन्ट में मप्र को 5 पदक
अक्तूबर 17, 2014
0
Tags