रेलिक रिपोर्टर, भोपाल.
पटियाला में 6 अक्टूबर 2014 से आयोजित 24वीं आल इंडिया जीवी मावलंकर शॉटगन चैम्पियनशिप में पहले ईवेन्ट में मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने पांच पदक जीते। प्रतियोगिता के पहले ही चरण में मिली सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए खेलमंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है।
मप्र शूटिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने जीते एक स्वर्ण, दो रजत एवं दो कांस्य पदक
खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और संचालक खेल उपेन्द्र जैन ने दी बधाई
गौरतलब है कि शूटिंग अकादमी के तकनीकी सलाहकार मनशेर सिंह के नेतृत्व में मप्र राज्य शूटिंग अकादमी के 11 खिलाड़ी पटियाला में 6 से 14 अक्टूबर,2014 तक आयोजित आल इंडिया जीवी मावलंकर शॉटगन चैम्पियनशिप में भागीदारी कर रहे हैं। प्रतियोगिता के पहले ट्रेप इवेंट में अकादमी के 6 शूटिंग खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें से मोहनी बहादुर ने सीनियर वर्ग में स्वर्ण और जूनियर वर्ग में एक रजत पदक हासिल किया। इसी तरह ट्रैप इवेंट मेन्स में शुभम शर्मा ने सीनियर वर्ग में रजत और जूनियर वर्ग में कांस्य पदक जीता। जूनियर वर्ग में प्रगति दुबे ने कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता के ट्रैप इवेंट का समापन होने के बाद अब 10 अक्टूबर से डबल ट्रैप इवेंट में मुकाबले खेले जाएंगे।