बान शेरु, बंगलूरु.
बंगलूरु
के एक नामचीन प्राइवेट स्कूल में मासूम बच्ची से रेप के मामले में पुलिस
अभी तक असली आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है। घायल बच्ची यशवंतपुर के एक
अस्पताल में भर्ती है और गहरे सदमें हैं। पुलिस के अनुसार बच्ची टुमकुर रोड
के पास एक प्राइवेट इंटरनेशल स्कूल की एलकेजी की छात्रा है। बच्ची की मां
की शिकायत के बाद डीसीपी टीआर सुरेश ने 6 अध्यापकों से पूछताछ की। हालांकि,
अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
बंगलूरू के एक स्कूल में चार साल की बच्ची से रेप के बाद भड़के अभिभावक
पुलिस ने 6 टीचरों को शक के आधार पर पकड़ा लेकिन असली पता नहीं चला
यह
मामला उस समय सामने आया जब पीड़िता की मां ने बच्ची के यौन अंगो के पास घाव
देखे और इस बारे में पूछा तो बच्ची ने बताया कि स्कूल के एक टीचर ने उसके
साथ ऐसा किया है। जांच की शुरुआती रिपोर्ट में बच्ची के यौन अंगों में घाव
पाए गए हैं। बच्ची की उम्र महज 3 साल 10 महीने है। पुलिस ने प्रोटेक्शन आफ
चिल्ड्रन फ्राम सेक्सुअल आफेन्स एक्ट 2012 के तहत रेप का मामला दर्ज कर
लिया है।
पहले भी हो चुका है इसी स्कूल में छात्रा से रेप
बच्ची
के पिता एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं और मां गृहणी हैं। पीड़िता का
भाई भी इसी स्कूल में पढ़ता है। बंगलूरू में इस स्कूल की कुल 8 ब्रांच हैं
और इसके अलावा मुंबई, पुणे और हैदराबाद में भी कई शाखाएं हैं। बंगलूरू में
ही स्कूल की दूसरी शाखा में जुलाई महीने में 6 साल की एक बच्ची से रेप का
मामला सामने आया था। उस घटना के बाद स्कूल के बच्चों के परिवारों ने
प्रदर्शन किया था जिसके बाद स्कूल ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर नई
गाइडलाइन जारी की थी। नई गाइडलाइन के तहत सभी स्कूलों के कैंपस में
सीसीटीवी लगाना अनिवार्य था। स्कूल बसों को जीपीएस के जोड़ने
के अलावा स्कूल के पूरे स्टाफ का वेरिफिकेशन कराना जरूरी था।