रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज, रायसेन.
रक्तदान महादान है रक्तदान से कई बार लोगों को नया जीवन मिलता है। रक्त देने से शरीर में रक्त कम नहीं होता किसी तरह की कमजोरी नहीं आती रक्त की पूर्ति शरीर जल्दी ही कर लेता है। कई लोग सही जानकारी नहीं होने के कारण रक्तदान से परहेज करते है।
हमें लोगों की सोच बदलना है लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए उन्में व्यप्त कुंशकाओं को दूर करना है। यह कहना है बीएमओ जितेन्द्र चौधरी का, जोकि रक्तदान से पूर्व संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर रक्तदान शिविर में 28 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया, जिसमें समाज सेवियों,स्वास्थ्य कर्मियों सहित बजरंग दल, विहिप कार्यकर्ताआें ने सक्रिय भूमिका निभाई और रक्तदान किया। रक्तदान शिविर आयोजित कराने में अस्पताल की सीमा भागवत, सलीम खान, मनोज गुप्ता, नीरज डेनिस, रवि दुबे आदि का विशेष योगदान रहा।
जीवन बचाने किया 28 लोगों ने रक्तदान
अक्तूबर 16, 2014
0
Tags