रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज, रायसेन.
अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस जनपद पंचायत क्षेत्र की सभी स्कूलों में मनाया गया। 22
ग्रामीण क्षेत्र की माध्यमिक शालाओं तथा एक नगरीय क्षेत्र की माध्यमिक
शाला का चयन विश्व रिकार्ड में शामिल करने हेतु वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी व
दस्तावेजीकरण हेतु किया गया था।
इन
शालाओं में शासन के निर्देशानुसार विशेष प्रक्रिया के तहत कुल 2622 छात्र
छात्राओं ने साबुन से हाथ धोकर अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस मनाया। जनपद
पंचायत स्तर से नियुक्त जोनल अधिकारियों व जनपद शिक्षा केन्द्र से नियुक्त
नोडल अधिकारियों के द्वारा सभी चयनित स्कूलों की मानीटरिंग की गई। सीईओ
आरएन गुप्ता, बीईओ राजेश इनवाती, ब्लाक समन्वयक एलएस गुर्जर द्वारा
माध्यमिक शाला महुआखेड़ा कला, रमपुरा, पड़रिया राजाधार, मवई आदि विद्यालयों
में आयोजित गतिविधियों का निरीक्षण किया।
अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस पर 2622 ने धोए हाथ
अक्तूबर 15, 2014
0