Type Here to Get Search Results !

आल इंडिया शॉटगन चैम्पियनशिप में जीते 16 पदक

रेलिक रिपोर्टर, भोपाल.

पटियाला में 6 से 14 अक्टूबर 2014 तक आयोजित 24वीं आल इंडिया जीवी मावलंकर शॉटगन चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 पदक जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया। इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए खेलमंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और संचालक खेल और युवा कल्याण उपेन्द्र जैन ने बधाई दी है।

आल इंडिया शॉटगन चैम्पियनशिप में जीते 16 पदक
चार स्वर्ण, सात रजत एवं पांच कांस्य पदक पर मप्र शूटिंग अकादमी के खिलाड़ियों का कब्जा

पटियाला में आयोजित शॉटगन चैम्पियनशिप के अंतिम चरण में हुए शॉटगन स्कीट ईवेन्ट में अकादमी के खिलाड़ी प्रवीण थापा ने सीनियर वर्ग में एक स्वर्ण और जूनियर वर्ग में एक रजत पदक हासिल किया। इसी तरह प्रदीप विश्वकर्मा ने सीनियर वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया। इसे मिलाकर मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने कुल 16 पदक हासिल किए। 
इससे पूर्व अकादमी के खिलाड़ियों ने शॉटगन के ट्रेप इवेंट में एक स्वर्ण, दो रजत एवं दो कांस्य पदक तथा डबल ट्रेप इवेन्ट में दो स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य पदक प्राप्त किये। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर डबल ट्रेप में विश्व के नंबर एक टॉप ट्रेप शूटर रहे अर्जुन अवार्डी एवं राजीव गांधी खेल रत्न से पुरस्कृत रन्जन सोढ़ी ने विजेता खिलाड़ियों को पदक प्रदान कर सम्मानित किया।
गौरतलब है कि म.प्र. राज्य शूटिंग अकादमी के तकनीकी सलाहकार मनशेर सिंह के नेतृत्व में 11 खिलाड़ियों ने पटियाला में आयोजित आल इंडिया जीव्ही मावलंकर शॉटगन चैम्पियनशिप में भागीदारी कर अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.