विजय यादव, मुंबई.
दो पहिया वाहन बाजार में कड़ी चुनौती झेल रही हीरो मोटोकार्प ने बढ़त बनाए रखने के लिए लगातार नई बाइक्स लांच रही है। कंपनी इस साल लॉन्च होने वाली बाइक को आटो एक्सपो 2014 के दौरान दिल्ली में प्रदर्शित कर चुकी है।
कंपनी करिजमा डुओ, प्लेजर, एक्ट्रीम और पेंशन प्रो टीआर को पहले ही लॉन्च कर चुकी है। कंपनी ने अब खामोशी के साथ अपनी नई सबसे अनोखी और स्टाइलिश बाइक स्पलेंडर प्रो क्लासिक को लॉन्च किया है।
नई हीरो स्पलेंडर प्रो क्लासिक नई दिल्ली में आन रोड कीमत 53,900 रुपए है। इस रेंज में स्पलेंडर प्रो क्लासिक 100 सीसी में हीरो मोटोकॉर्प का टॉप मॉडल है। कंपनी इस बाइक को पहली बार आटो एक्सपो 2014 के दौरान प्रदर्शित कर चुकी है। जल्द ही यह बाइक बिक्री के लिए कंपनी के शोरूम पर नजर आने लगेगी।
बुलेट के लुक में आई नई स्पलेंडर प्रो क्लासिक
सितंबर 05, 2014
0
Tags