Type Here to Get Search Results !

रानी अवंति बाई की शहादत रानी लक्ष्मी बाई से कम नहीं

रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज, रायसेन.

1857 की अमर शहीद वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी सिर्फ लोधी समाज की नहीं है बल्कि उन्होने समाज की ऊंचाई से परे पूरे देश के लिए अंग्रेजो से लोहा लिया और वे आज पूरे देश के लिए वीरांगना है। नगर बेगमगंज के बस स्टैड का नामकरण उनके नाम पर करके यहां के लोगों ने ऐतिहासिक कार्य किया है, क्योंकि उनके नामकरण का प्रस्ताव अन्य समाज के लोगों ने रखा जो सराहनीय है। यहां के लोगों ने बस स्टैड पर उनकी मूर्ति स्थापित करने की जो बात रखी है वह भी प्रंशसनीय है। राजस्व मंत्री यहीं के है में उनसे अनुरोध करती हूै कि वे जमीन उपलब्ध कराएं। 

रानी अवंति बाई की शहादत रानी लक्ष्मी बाई से कम नहीं
मप्र शासन की पीएचई,पशुपालन एवं उघानिकी मंत्री सुश्री कुसुम मेहदेले ने कहा

बेगमगंज बस स्टैंड पर कुसुम मेहदेले का स्वागत समारोह आयोजित किया गया

 
बस स्टैंड का नाम रानी अवंति बाई लोेधी करने पर क्षत्रिय राजपूत महासभा के तत्वाधान में आयोजित आभार एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि पीएचई, पशुपालन एवं उघानिकी मंत्री सुश्री कुसुम मेहदेले ने यह विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अकेले रानी अवंति बाई ही वीरांगना नहीं हुई बल्कि राजा किशोर सिंह हिंडोरिया, राजा ह्रदय सिंह, देशराज सिंह राजा सलैया सहित अनेकों लोगों ने देश के लिए अपने प्राणों की आहूती दी है। 

रानी अवंति बाई की शहादत रानी लक्ष्मी बाई से कम नहीं
अध्यक्षता कर रहे राजस्व मंत्री रामपाल सिंह ने कहा कि बस स्टैड का नामकरण का वायदा एक वर्ष में पूरा कराया है। समाज की धर्मशाला के लिए पांच लाख की राशि रखी हुई है, शीघ्र भूमि चिन्हित कर बताएं, ताकि राशि का उपयोग हो सके। इसके साथ ही बस स्टैंड पर मूूर्ति स्थापित करने का जो प्रस्ताव है उसके लिए अधिकारियों से चर्चा कर भूमि आवंटित करने का कार्य भी कराया जाएगा।
इसके अतिरिक्त नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष रामबाबू लोधी, राजेन्द्र सिंह तोमर, पं.नेतीशरण भार्गव, भूपेन्द्र वर्मा, मंजू भाई विदिशा ने भी संबोधित किया। सूत्रधार प्रदेश उपाध्यक्ष भगवानसिंह ठाकुर थे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के समाज के खिलाड़ी अक्षय लोधी, कु. श्रद्धा व्यास, कस्तूरी बाई, गायत्री नगरिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुनीता लोधी, मंजू लोधी थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.