रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज, रायसेन.
सिविल अस्पताल से ममता अभियान रथ का शुभारंभ किया गया, जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
ममता रथ हर गांव में जाकर ममता अभियान के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं का शीघ्र पंजीयन एवं प्रसव पूर्व ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, हिमोग्लोविन, वजन सहित अन्य जांच जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान का काम होगा। महामारी के दौरान स्वच्छ कपड़े, दस्त प्रबंधन, नियमित टीकाकरण, नवजात की देखभाल एवं बाल सुरक्षा तथा गर्भ निरोधक साधनों के उपयोग के बारे में रथ के द्वारा जानकारी प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर एसडीएम डीके सिंह, डा.जेपी पटेल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुरेश ताम्रकार, अजब सिंह लोधी, नारायणदास साहू, भगवान सिंह ठाकुर, बीएमओ डा. जितेन्द्र चौधरी, नेतीशरण भार्गव, नपा सीएमओ भैयालाल सिंह, उद्यान अधिकारी एमएल सेन, सीताराम सोनी, हाफिज इल्यास, कमल सिंह साहू, अजय सिंह जाट, संजय विश्वकर्मा, खुमान सिंह बड़ेदा सहित अस्पताल के कर्मचारी मौजूद थे।
रथ निकालकर किया ममता अभियान का शुभारंभ
सितंबर 01, 2014
0
Tags