रेलिक रिपोर्टर, भोपाल
बांस शिल्पकारों में स्किल डेवलप किया जाएगा, ताकि पंरपरागत उपयोगी सामान बनाने के साथ ही बढ़ते बाजार की मांग के अनुसार भी निर्माण कर सकें। इसके लिए वन महकमे ने विश्व बांस दिवस पर चुनिंदा 50 बांस शिल्पकारों को भोपाल हाट में दिनभर की वर्कशॉप आयोजित की।
विश्व बांस दिवस पर वन महकमे ने भोपाल हाट में किया आयोजन
बांस शिल्पकारों को इस मौके पर कार्यालयों में काम आने वाली बांस की डस्टबिन के नमूने दिए गए, जिसके अनुसार निर्माण करना था। इसके अलावा कुर्सी टेबिल, पेन स्टैंड, अलमारी, लैंप कवर आदि बनाने के बारे में भी बताया गया। इस मौके एसडीओ फारेस्ट एके शर्मा और आमोद तिवारी ने बांस के बढ़ते उपयोग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, बांस हल्का और टिकाऊ होने से लकड़ी का सस्ता और बेहतर विकल्प है। प्रदेश में बांस मिशन के तहत बांस का उत्पादन और उपयोग बढ़ाने के लिए जिलावार कार्यक्रम किए जा रहे हैं।
आमोद तिवारी ने बताया कि स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम में भाग लेने वाले बांस शिल्पकारों के बनाए विभिन्न उप्तादों के आधार पर पारितोषित भी दिए जाएंगे। इसके लिए एक विशेषज्ञ कमेटी पहले, दूसरे और तीसरे सर्वश्रेष्ठ शिल्पकार का चयन करेगी।
बांस शिल्पकारों का हो रहा है स्किल डेवलपमेंट
सितंबर 18, 2014
0
Tags