रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
दबंगों
से परेशान होकर पांच दिन से कलेक्ट्रेट में बैठे वृद्ध दंपति ने बुधवार से
भूख हड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस तो इस मामले में ढील डाले हुए ही थी,
प्रशासन भी आंख मूंदे हुए है।
थाना
सदर बाजार अंतर्गत ग्राम चिनौर निवासी वृद्ध मुश्ताक हुसैन अपनी बीबी रईसन
के साथ पिछले छह दिनों से कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठा है। आज से इस वृद्ध
दंपति ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। मुश्ताक ने डीएम को लिखे पत्र में
बताया कि उसके चिनौर स्थित मकान पर दबंग जोधन, रामरहीस, बहोरन, गिरंद फौजी
छोटे, सोनू, इकरा व इबरार आदि कब्जा करना चाहते हैं। ये लोग कई बार उसे
गांव से भगाने के लिए घर पर चढ़ाई कर फायरिंग कर चुके हैं। उसे जान से मार
देने की धमकियां दे रहे हैं। इस संबंध में उसने कई बार थाना सदर बाजार में
तहरीर दी, लेकिन पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है। मुश्ताक और उसकी बीबी
रईसन ने कहा कि जब तक उसे इंसाफ नहीं मिलेगा वह भूख हड़ताल जारी रखेंगे।
दबंगों से परेशान वृद्ध दंपति ने शुरू की भूख हड़ताल
सितंबर 10, 2014
0
Tags