Type Here to Get Search Results !

पुलिस चेकिंग में धराए कई दो पहिया वाहन

रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज, रायसेन.

यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने और चालकों को यातायात नियमों का पालन कराने के मकसद से पुलिस द्वारा सिर्फ दो पहिया वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते पकड़ाए वाहनों में से अधिकतर के पास बीमा नहीं है तो चालकों के पास लायसेंस नहीं होने से 100 से लेकर 1500 रूपए तक का चालान किया जा रहा है। कुछ वाहन तो ऐसे भी मिले है जिनके पास बाइक के किसी भी तरह के कागजात नहीं मिलने पर उनके वाहन थाने में खड़े करवाकर उन्हें वाहन के कागजात प्रस्तुत करने का समय दिया गया है। 

थाना परिसर में लगा बाइकों का जमावड़ा
थाना परिसर में लगा बाइकों का जमावड़ा
वाहन चेकिंग कर रहे सब इंस्पेक्टर एसबी तिवारी ने बताया कि बाइक पर दो लोगों के सफर करने की अनुमति है, बाइक चालक के पास लायसेंस, सिर पर हेलमेट, वाहन का बीमा, नियमानुसार नम्बर प्लेट, लाइट पर काली पटटी, साइड ग्लास, बैक लाइट आदि की जांच की जा रही है, जो बाइक व चालक के लिए जरूरी है। 
इसके साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि बाइक चोरी की तो नहीं है या किसी दूसरे प्रांत की तो नहीं है। ऐसे वाहनों की शंका के आधार पर पूरी जांच पड़ताल की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.