यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने और चालकों को यातायात नियमों का पालन कराने के मकसद से पुलिस द्वारा सिर्फ दो पहिया वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते पकड़ाए वाहनों में से अधिकतर के पास बीमा नहीं है तो चालकों के पास लायसेंस नहीं होने से 100 से लेकर 1500 रूपए तक का चालान किया जा रहा है। कुछ वाहन तो ऐसे भी मिले है जिनके पास बाइक के किसी भी तरह के कागजात नहीं मिलने पर उनके वाहन थाने में खड़े करवाकर उन्हें वाहन के कागजात प्रस्तुत करने का समय दिया गया है।
थाना परिसर में लगा बाइकों का जमावड़ा |
इसके साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि बाइक चोरी की तो नहीं है या किसी दूसरे प्रांत की तो नहीं है। ऐसे वाहनों की शंका के आधार पर पूरी जांच पड़ताल की जा रही है।