रेलिक रिपोर्टर, मैनपुरी.
सपा
सुप्रीमो मुलायम सिंह ने मैनपुरी के क्रिश्चियन कालेज मैदान में आयोजित
चुनावी सभा में सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव के पक्ष में जहां अखिलेश
सरकार की तारीफ करते हुए वोट मांगे, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर
जमकर हमला बोला। उन्होंने जहां मोदी सरकार पर वादा खिलाफ का आरोप लगाया
वहीं यह भी कहने से नहीं चूके कि गुजरात में मोदी ने महिलाओं को चोट
पहुंचाने का काम किया। उसी गुजरात मॉडल को वह देश में लागू करना चाहते हैं।
गुजरात में एक वर्ग विशेष के लोगों की हत्याएं कराने वाले मोदी देश को उसी
मार्ग पर आगे ले जाने का काम कर रहे हैं।
उपचुनाव
में सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव के समर्थन में आयोजित जनसभा में सपा
सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पर बोला हमला
सपा
मुखिया ने अपने 20 मिनट के संबोधन में करीब 10 मिनट तक मोदी और भाजपा को
आड़े हाथों लिया तो 10 मिनट प्रदेश की सपा सरकार की उपलब्धियों का बखान
किया। सपा सुप्रीमो ने कहा कि यह वही मोदी हैं जिन्होंने गुजरात में सरेआम
कत्ल कराया। मोदी के गुजरात मॉडल की खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि गुजरात में
सात किसान आत्महत्या कर चुके हैं। पीने के लिए पानी नहीं है और विकास के
नाम पर गुजरात में कुछ भी नहीं किया गया। प्रधानमंत्री मोदी क्या इसी
गुजरात मॉडल को देश में लागू करने की बात करते हैं।
उन्होंने
भाजपा को झूठे, फरेबी और अफवाह फैलाने वालों की पार्टी बताते हुए कहा कि
भाजपा के दो विधायकों ने मुजफ्फरनगर में दंगा फैलाने की साजिश रची। लेकिन
सरकार की तत्परता से दो दिन में ही स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया।
उन्होंने
कहा कि मुजफ्फरनगर में दंगा नहीं हुआ बल्कि दो जातियों के बीच की लड़ाई थी।
यही दो विधायक मुरादाबाद में भी दंगा फैलाना चाहते थे लेकिन सरकार ने उनके
मंसूबे पूरे नहीं होने दिए। वह मोदी से पूछना चाहते हैं कि चुनाव से पूर्व
महंगाई, भ्रष्टाचार और चीन द्वारा कब्जा की गई जमीन को वापस लाने के वादे
अब तक क्यों पूरे नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि सपा ने जो वादे किए थे वह
प्रदेश में सरकार बनते ही पूरे कर दिए गए।
वर्ग विशेष की हत्याएं कराने वाले मोदी से उत्तरप्रदेश को बचाएं
सितंबर 08, 2014
0
Tags