Type Here to Get Search Results !

भाईचारे और शांति के साथ उल्लास से मनाए जाएंगे त्योहार

रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज, रायसेन.

श्री नव दुर्गा, दशहरा एवं ईदुलअजहा के त्योहारों को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक एसडीएम डीके सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें त्योहारों को शांति सदभाव के साथ मनाने का सभी ने संकल्प लिया। 

भाईचारे और शांति के साथ उल्लास से मनाए जाएंगे त्योहार
त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
 
हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष नारायणदास साहू ने झांकियों की जानकारी दी साथ ही झांकी स्थलों के आसपास साफ सफाई प्रकाश व्यवस्था सहित नवरात्र के अंतिम तीन दिनों में झांकियांं देखने उमड़ने वाली भीड़ के कारण पुराना स्टैंड से कबीट चौराहे तक रात्रि में वाहनों का प्रवेश बंद करने सहित प्रात:काल नपा द्वारा जल सप्लाई प्रारम्भ कराने की बात रखी। मुस्लिम त्योहार कमेटी अध्यक्ष मो. आमिर खां ने ईदुलअजहा पर तीन स्थानों पर ईद की नमाज अदा किए जाने तथा दोहपर 2 बजे काजी मोहल्ले से अखाड़ों का जुलूस निकाले जाने की जानकारी देते हुए ईदगाह पहुंच मार्गो की सफाई, ईद के दिन पेयजल सप्लाई जल्दी शुरू करने की बात रखी।
एसडीएम सिंह ने संबंधित अधिकारियों को दोनो ही त्योहारों पर व्यवस्थाएं करने नव दुर्गा के अंतिम तीन दिन पुराना स्टैंड से कबीट चैराहे तक रात्रि में वाहनों के प्रवेश को रोकने के साथ ही शांति समिति सदस्यों को बताया कि त्योहरों के दौरान डीजे पूर्णत: बंद रहेगा, रात्रि दस बजे से सुबह 7 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग बंद रहेगा। बैठक में एसडीओपी गिरीश बोहरे, टीआई अरविंदसिह रघुवंशी, तहसीलदार एसएल शाक्या, सीईओ आरएन गुप्ता के अलावा शांति समिति सदस्य सुरेश ताम्रकार, पं.नेतीशरण भार्गव, अख्तर लाला, सईद नादां, राजेन्द्र सिंह तोमर, बद्री विशाल गुप्ता थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.