रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज.
पं.
दीनदयाल उपाध्याय शासकीय महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद मार्गदर्शन के
तहत व्यक्तिगत विकास, संप्रेषण कौशल, समूह चर्चा, मॉक साक्षात्कार एवं
साइबर कैफे से संबधित प्रशिक्षण कैरियर मार्गदर्शन प्रभारी ओपी बागड़ी के
निर्देशन में सागर से आए एमपी सेट से पंजीकृत वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोवाइडर
महावीर नव युवक मंडल के प्रशिक्षक नसीम खान एवं आकाश श्रीवास्तव ने दिया।
प्रशिक्षण
का शुभारम्भ प्राचार्य डा.राजेन्द्र सिंह चौहान द्वारा मां सरस्वती के
चित्र पर माल्यर्पण कर किया गया। प्रशिक्षण में प्रो. नीलिमा दुबे,
प्रो.कल्पना जांभुलकर, एमएल नेमा, केपी श्रीवास्तव, डीएल नेमा का सहयोग
रहा। प्रशिक्षण लेने के लिए भारी संख्या में छात्र छात्राएं शामिल हुए।
व्यक्तिगत विकास के लिए दिया गया प्रशिक्षण
सितंबर 26, 2014
0