Type Here to Get Search Results !

विलुप्त प्रजाति के काले हिरण का फंदा लगाकर शिकार

रेलिक रिपोर्टर, बरेली, रायसेन.

विलुप्त प्रजाति के काले हिरन यानि ब्लैक बक का शिकार भोपाल सहित आस पास के जंगलों में थमता नजर नहीं आ रहा। रविवार रात को बरेली थानांर्तगत आने वाले ग्राम ऊंटिया कलां में पुलिस ने काले हिरण के ताजे मांस, कटे सिर और पैर के साथ चार शिकारियों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस की गिरफ्त में चारों शिकारी
पुलिस की गिरफ्त में चारों शिकारी
पुलिस ने चार शिकारियों के पास से कटा, मांस बरामद किया

मुखबिर की सूचना पर रात को ग्राम ऊंटिया कलां में कार्रवाई


मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम ऊंटिया कलां और छबारा के बीच में शिकारियों को हथियार सहित धर दबोचा। शिकारी ग्राम ऊंटिया कलां के ही रहने वाले हैं। 
पुलिस वन संरक्षण अधिनियम की कानूनी धारा के तहत मर्ग कायम कर लिया है और मामले की छानबीन में जुटी है।

फंदा लगाकर किया हिरण का शिकार
पुलिस ने बताया कि शिकारियों ने खेत में फंदा लगाकर काले हिरण को पकड़ा। बाद में कुल्हाड़ी, चाकू आदि धारदार हथियारों से उसकी हत्या कर दी। शिकारियों ने काले हिरण के सिर, पैर को धड़ से अलग कर दिया है और उसकी खाल को निकाल लिया है। गिरफ्तारी के दौरान शिकारियों से ताजा मांस, कटा हुआ सिर, पैर बरामद हुए हैं। हालांकि, पुलिस को हिरण की चमड़ी नहीं मिली है, जिसके बारे में पूछताछ की जा रही है।
 
शिकारियों से बरामद काले हिरण का कटा सिर, पैर, मांस
शिकारियों से बरामद काले हिरण का कटा सिर, पैर, मांस

फंदा लगाकर हिरण मारने वाला फरार
पुलिस के मुताबिक मोती पारधी पिता बोथा पारधी, कल्लू खां पिता नूर खां, जुम्मन खां पिता अनवर खां और वीरेंद्र किरार पिता हरि किरार ने पूछताछ में इनके साथ पवन पारधी नामक एक अन्य व्यक्ति का होना बताया जा रहा है। पवन पारधी, मोती पारधी का बेटा है जो मौके से फरार हो गया था। गिरफ्तार हुए शिकारियों ने बताया कि खेत में हिरण को फंसाने के लिए पवन ने ही फंदा लगाया था। पुलिस गिरफ्तार हुए शिकारियों से पवन के बारे में जानकारी जुटाकर संभावित ठिकानों पर दबिश देने रवाना हो गई है।
 

अनिल शर्मा, एसडीओ (पुलिस), बरेली, रायसेन.


फरार आरोपी पवन पारधी की तलाश जारी
काले हिरण के शिकारियों के विरुद्ध वन संरक्षण अधिनियम की धारा 26/52 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एक अन्य आरोपी पवन पारधी की तेजी से तलाश जारी है। इस प्रकरण की विवेचना वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार पुलिस की करेगी।
अनिल शर्मा, एसडीओ (पुलिस), बरेली, रायसेन.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.